Wednesday 7 April 2021

दिनांक- 6 अप्रैल 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0284

 दिनांक- 6 अप्रैल 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0284


उपायुक्त राजेश्वरी बी ने बढ़ते कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए आर्चरी स्टेडियम का निरीक्षण किया।उन्होंने कहा कि आर्चरी स्टेडियम को कोविड केयर सेंटर बनाया जायेगा।कोविड केयर सेंटर में वैसे लोगों को रखा जायेगा जो कोविड पॉजिटिव हैं लेकिन उनमें कोरोना का कोई भी लक्षण नहीं है। 7 दिनों तक कोविड केयर सेंटर में रहने का बाद दुबारा उनका कोरोना जांच किया जायेगा।रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें छोड़ दिया जाएगा।हर जरूरी सुविधाएं यहाँ उपलब्ध रहेगी।यहाँ रहने वाले लोगों को किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो इसका पूरा ध्यान रखा जायेगा।


इसके उपरांत उपायुक्त ने पुराना सदर अस्पताल स्थित कोविड अस्पताल का भी निरीक्षण किया एवं सुविधाओं का जायजा लिया।उन्होंने निदेश दिया कि रोस्टर वाइज स्वास्थ्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जाय।पूरे परिसर की साफ सफाई बेहतर ढंग से की जाय।लोगों को किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो इसका पूरा ध्यान रखा जाय।

इस दौरान सिविल सर्जन अनंत कुमार झा सहित जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075






No comments:

Post a Comment