Tuesday, 30 June 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 161 दिनांक - 30/06/2015
भोगनाडीह, साहेबगंज दिनांक 30 जून 2015
अमर षहीद के वंषजों को बेहतर षिक्षण संस्थानों में निःषुल्क मिलेगी षिक्षा
-रघुवर दास, मुख्यमंत्री झारखण्ड
झारखंड के मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आगामी सितम्बर महीने में साहेबगंज के मनीहारी घाट पर गंगा में प्रस्तावित पुल का षिलान्यास कराया जायेगा। राज्य सरकार द्वारा इस दिषा में पहल षुरू कर दी गयी है। श्री दास आज साहेबगंज जिले के अमर षहीद सिदो, कान्हु, चांद भैरव के पैतृक गांव भोगनाडीह में उनकी प्रतिमा पर माल्यापर्ण करने और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार अमर षहीदों के वंषजों के संरक्षण और संवद्धर्न के लिए कृत संकल्प है। इसलिए उन्होंने साहेबगंज के उपायुक्त को भोगनाडीह में अमर षहीद सिदो, कान्हु के परिवार के बच्चों को गैर सरकारी षिक्षण संस्थानों में भी नामांकन कराकर उन्हें निःषुल्क बेहतर षिक्षा मुहैया कराने का निर्देष दिया है। उन्हांेने कहा कि अमर षहीद सिदो, कान्हु की जन्म भूमि भोगनाडीह को सरकार ने गोद लिया है इस गांव में बिजली, पानी, षिक्षा और सड़क की समुचित व्यवस्था की जायेगी और पूरे गांव में तीन माह के भीतर सभी परिवारों के लिए षौचालय निर्माण करने की दिषा में भी अविलम्ब कार्रवाई करने का निर्देष दिया गया है। श्री दास ने इस मौके पर अनुकम्पा के आधार पर 7 अभ्यार्थियों के बीच नियुक्ति पत्र वितरित किये और करोड़ों रूपये की लागत से 24 योजनाआंे का षिलान्यास व 21 योजनाओं को उद्घाटन किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने करोड़ों रूपये की परिसम्पति का वितरण किया। समारोह में श्रम एवं नियोजन मंत्री राज पलिवार, विधायक ताला मरांडी और पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू सहित जिले के वरीय अधिकारी भी मौजूद थे। 






सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 160 दिनांक - 30/06/2015
दुमका दिनांक 30 जून 2015
झारखण्ड के मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने आज दुमका जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर गांदो गांव में आयोजित एक खेलकूद कार्यक्रम के समापन समारोह को संबोधित करते हुए ऐतिहासिक गांदो गांव को प्रखंड का दर्जा दिये जाने के साथ अनुसूचित जनजातियों के विकास के लिए मुख्यमंत्री अनुसूचित जनजाति विकास योजना नामक एक नये कार्यक्रम की शुरूआत करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जनजातीय बहुल गांवों को इस योजना से आच्छादित किया जाएगा। इस योजना के तहत जनजातीय बहुल गांव मंे स्वास्थ्य, कल्याण, षिक्षा सिंचाई के अलावे कई अन्य विषेष योजनाएँ कार्यान्वित की जायेगी। उन्होंने कहा कि पारम्परिक ग्राम प्रधान के नेतृत्व में गांव के विकास की योजनाएँ बनाई जाएगी और उसे आम लोगांे के सहयोग से कार्यान्वित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में 8 हजार षिक्षकों की बहाली हो चुकी है और शीघ्र ही 18 हजार षिक्षकों की बहाली की जाएगाी। उन्होंने कहा कि संताल हुल के महानायक अमर शहीद सिदो कान्हु के परिवार के लिए उनके पैतृक गांव साहेबगंज जिले के भोगनाडीह गांव मंे 14 आवास बनाने का आदेष संबंधित जिले के उपायुक्त को दिया है। इसके साथ ही राज्य सरकार ने भोगनाडीह गांव के चहुँमुखी विकास के लिए गोद दिया है उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने भगवान विरसा मुण्डा के पैतृक गांव एवं झारखण्ड के संस्कृतिक धरोहर डाॅ0 रामदयाल मुण्डा के पैतृक गांव को भी गोद लेकर चहुँमुखी विकास का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि हम जो वादा करते हैं वह निभाते हैं। उन्होंने कहा कि फुट डालो राज करो की राजनीति अब इस राज्य में नहीं चलेगी। उकसा कर तीर की राजनीति नहीं बल्कि विकास की राजनीति होगी। अब इस राज्य में विकास का हुल होगा और सुषासन का उलगुलान होगा। उन्होंने कहा कि झारखण्ड नामधारी दलों ने इस राज्य को अबतक केवल छलने का काम किया है और राज्य के लोगों को विकास से दूर रखा है। हमारी सरकार केवल विकास की राजनीति करेगी। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि उनकी सरकार अपने वायदे के अनुरूप गांदो के विकास के लिए कृत संकल्प है और इस गांव का ऐतिहासिक गौरव लौटेगा। समारोह में श्रम एवं नियोजन मंत्री श्री राज पालिवार ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास की सरकार गरीबों की सरकार है और गरीबों का दुःख दर्द जानती है। इसलिए सरकार ने महंगाई के अनुसार मजदूरों के न्यूनतम मजदूरी बढ़ाने का ऐतिहासिक फैसला लिया है। कार्यक्रम में राज्य की समाज कल्याण मंत्री डाॅ0 लोईस मरांडी ने कहा कि वे गांदो की बेटी और बहन है और इसके दुःख दर्द से मुख्यमंत्री जी को अवगत कराना चाहती हैं। उन्होंने गांदो के लिए उच्च विद्यालय सिंचाई की सुविधा और प्रखंड का दर्जा आदि कई मांगें मुख्यमंत्री के समक्ष रखी। समारोह में बोरियो विधायक श्री ताला मरांडी, संताल परगना की आयुक्त श्रीमती बीना श्रीवास्तव, उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा, पुलिस अधीक्षक श्री विपुल शुक्ला सहित भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री दिनेष दत्ता, उपाध्यक्ष श्री मुकेष अग्रवाल आदि के साथ जिले के आला अधिकारी एवं काफी संख्या में भाजपा के कार्यकत्र्ता भी उपस्थित थे। 
समारोह में मुख्यमंत्री एवं समाज कल्याण मंत्री ने गांदो में विजेता खिलाडि़यों को पुरस्कृत किया।







सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 159 दिनांक - 29/06/2015
दुमका दिनांक 29 जून 2015
मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने आज संताल परगना के साहेबगंज जिले में बोरियो प्रखंड के बारियो संथाली गांव में तथा उधवा प्रखंड के मोहनपुर पंचायत में जन संवाद के तहत ग्रामीणों के साथ रूबरू हुए और उनकी समस्याएँ सुनी-उनके उम्मीदों, आषाओं और जरूरतों को समझा। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं झारखण्ड में विकास का दिया जलाने आया हूँ। झारखण्ड का हर षिक्षित बने षिक्षा स्वास्थय की बुनियादी सुविधाएँ हो तथा पदाधिकारी एवं कर्मचारी सेवा भावना से सबकी सेवा करे यही मेरी मंषा है। सन 2019 तक पेयजल पूरे झारखण्ड को उपलब्ध होगा। 2019 तक झारखण्ड विद्युत में न केवल आत्म निर्भर होगा बल्कि देष के अन्य प्रांतों को बिजली से रौषन करेगा। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि कहीं भी भ्रष्टाचार हो तो आप 181 डायल कर षिकायत करें। असाध्य रोग के इलाज के लिए केवल बी0पी0एल0 ही नहीं 72 हजार सालाना आय वाले सभी लोगों को इसका लाभ मिलेगा। 72 हजार सलाना आय के लोगों को चाहे वे बी0पी0एल0 हो या ए0पी0एल0 सबको 25 किलो अनाज प्रत्येक माह निःषुल्क खाद्य सुरक्षा योजना के तहत सरकार उपलब्ध कराने की योजना पर कार्य कर रही है। झारखण्ड आई0टी0 हब बनेगा। बेरोजगारों के लिए स्किल डेवलपमेंट की योजना है। शक्ति रक्षा विष्वविद्यालय बनेगा जिससे पुलिस सहित सेना और अर्द्ध सेना के बलों के लिए जवान तैयार किये जायेंगे। झारखण्ड सी0आई0एस0एफ0 एवं नर्सिंग प्रषिक्षण केन्द्र बनेगा। 
‘अपना गांव अपना काम’ के तहत 80 प्रतिषत बजट गांव में बनेंगे। गांव ही तय करेगी उसे क्या चाहिए। वे ही अपना बजट बनायेंगे। ग्रामीणों की सभी मांगांे को पूरा करने के लिए तत्काल आदेष दिये गये।













सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 158 दिनांक - 29/06/2015
दुमका दिनांक 29 जून 2015

उपायुक्त, श्री राहुल कुमार सिन्हा और पुलिस अधीक्षक, श्री विपुल शुक्ला ने आज श्रावणी मेला के तैयारियों की समीक्षा की। उपायुक्त के कार्यालय कक्ष में मंदिर न्यास समिति की बैठक हुई। उसके उपरान्त समाहरणालय सभागार में उपायुक्त तथा पुलिस अधीक्षक ने सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक किया। पुनः वासुकिनाथधाम जाकर पूरे मेला क्षेत्र का भ्रमण करते हुए उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक अधिकारियों के साथ हंसडीहा पहुँचे और आवष्यक दिषा निर्देष दिया। उपायुक्त सभी अधिकारियों से कहा कि यह मेला राजकीय मेला घोषित है और अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी पहचान है। अतः पहले से बेहतर तैयारी की जाए उपायुक्त ने सभी संबद्ध विभागों से कहा कि वे अपने कार्य प्रारंभ कर दें। साथ ही नजारत उप समाहत्र्ता एवं अन्य अधिकारियों को जिला प्रषासन द्वारा निर्धारित दर पर गुणवत्तापूर्ण कार्य कराया जाय। सभी कार्य मेला के लिए निर्धारित समय से पूर्व पूरे कर लिए जाएँ। जिन विभागों को आवंटन प्राप्त नहीं हुआ है वे अपने संबंधित विभागों से आवंटन के लिए बराबर संपर्क करते रहें किन्तु निर्धारित कार्य प्रारंभ कर दें।  
उपायुक्त ने वासुकिनाथ नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को पूरे नगर पंचायत परिसर में साफ सफाई के लिए विषेष रूप से निदेष दिया 15 जुलाई तक पूरे मेला परिसर की साफ-साफई सुनिष्त करें। बाबा मंदिर से निर्माण के रूप में निकली हुई सामग्री को मेला परिसर क्षेत्र में गंदगी न बनने दें। हर हाल में सफाई व्यवस्था को कड़ाई से लागु करें। उपायुक्त ने पेयजल स्वच्छता विभाग को 15 जुलाई तक षिवगंगा की सफाई का निदेष दिया। वे तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी मिलकर षिवगंगा की सफाई के लिए आवष्यक कदम उठाएँ। 
उपायुक्त ने मेला क्षेत्र में अधिक से अधिक सूचना संप्रेषित करने के लिए उप निदेषक -सह- जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी को साईनेज एवं अन्य प्रचार माध्यमों का उपयोग करने का निर्देष दिया। हंसडीहा से नोनीहाट तक तथा तालझारी से मेला क्षेत्र तक सभी आवष्यक सूचनाओं को प्रदर्षित करने का निर्देष दिया। उप निदेषक जनसम्पर्क ने बताया कि इस वर्ष वासुकिनाथधाम के अलावा मलुटी मंे भी एक प्रदर्षनी लगाई जाएगी। 
बैठक में जरमुण्डी विधायक श्री बादल पत्रलेख एवं पूर्व सांसद श्री अभय कांत प्रसाद ने भी महत्वपूर्ण सुझााव दिये तथा मेला परिसर क्षेत्र भ्रमण में भी वे साथ-साथ रहे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टि से सभी आवष्यक इन्तजामात 23 जुलाई तक पूरे कर लिए जाएंगे। उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को यह निर्देष दिया कि पुलिस आदि के आवासन सहित अन्य लाॅजिस्टिक व्यवस्था 23 जुलाई के पूर्व पूरी कर ली जाए। 
उपायुक्त ने सिविल सर्जन को सभी स्वास्थ्य षिविरों में तथा जरमुण्डी सरैयाहाट एवं दुमका सदर अस्पताल में दवा पर्यप्त मात्रा में उपलब्ध रहे यह सुनिष्चित करें। स्वास्थ्य षिविरों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों पर एम्बुलेंस की सुविधा बनी रहे। उपायुक्त ने कहा कि चिकित्सक एवं अन्य पारामेडिकल स्टाफ स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपलब्ध रहें। दुर्घटना एवं अन्य कारणों से आपात स्थिति होने पर आपात स्थिति से निबटने के लिए सभी आवष्यक सुविधा सुनिष्चित करें तथा तैयारियाँ पूरी करें। 
विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को पूराने तारों को बदलने एवं सेप्रेटर लगाने का भी निर्देष दिया गया। उपायुक्त ने कहा सभी कनेक्षन को स्थल पर जाकर देखें तथा यह सुनिष्चित करें कि पार्क या साॅट सर्किट न हो और इसके कारण किसी प्रकार की दुर्घटना न हो। पेयजल स्वच्छता विभाग को जलापूर्ति के लिए एक मोटर पम्प विकल्प के रूप में अलग से क्रय कर रखने का निदेष दिया गया ताकि किसी प्रकार की खराबी आने पर तुरंत बदला जा सके और जलापूर्ति बाधित न हो। 
उपायुक्त ने हंसडीहा में सरैया हाट के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं हंसडीहा थाना प्रभारी को यह निदेष दिया कि थाना क्षेत्र के आस-पास तथा कांवरिया मार्ग पर साफ-सफाई सुनिष्चित करें। 
वासुकिनाथ मेला क्षेत्र में नागरिकों ने वासुकिनाथ थाना होकर वासुकिनाथ गांव होते हुए भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने की मांग की। इसपर पुलिस अधीक्षक ने आवष्यक कार्रवाई करने का निर्देष जरमुण्डी थाना प्रभारी को दिया।





Saturday, 27 June 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 157 दिनांक - 27/06/2015
दुमका दिनांक 27 जून 2015

दिनांक 30/06/2015 को दुमका प्रखंड के गांदो ग्राम में मुख्यमंत्री झारखण्ड श्री रघुवर दास के आगमन के अवसर पर समाहरणालय सभागार, दुमका में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। समीक्षा बैठक में उपायुक्त, दुमका श्री राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री झारखण्ड, श्री रघुवर दास द्वारा गान्दो में विभिन्न योजनाओं का आॅनलाईन षिलान्यास एवं उद्घाटन किया जाएगा। साथ ही जन संवाद कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारी हेतु सभी संबंधित पदाधिकारी को आवष्यक दिषा निर्देष दिया गया।


Friday, 26 June 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 156 दिनांक - 26/06/2015
दुमका दिनांक 26 जून 2015,

राष्ट्र के निर्माण में अपनी भूमिका को जानिए -
राहुल कुमार सिन्हा, उपायुक्त, दुमका

दुमका, दिनांक 26 जून 2015  स्थानीय इन्डोर स्टेडियम, दुमका में हमारा जल हमारा जीवन विषय पर आयोजित कार्यषाला में दुमका जिला के विभिन्न विद्यालयों से आए बच्चों से दुमका के उपायुक्त ने राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका को पहचानने और जानने की अपील की। उपायुक्त ने मंच से उतरकर बच्चों के बीच जाकर एक संवाद स्थापित करते हुए जीवन में जल, बिजली, भोजन, षिक्षा आदि के महत्व को साधारण उदाहरणों से समझाया। 
उपायुक्त ने कहा कि दुनियाँ के तमाम जल स्त्रोत में 1 प्रतिषत जल ही हमारे उपयोग के लिए है। हम इसका संरक्षण केसे करें इस पर गंभीर होने की जरूरत है। हम अपनी आदतों में एक व्यवस्था बनाकर सुधार ला सकते हैं। अपने घर से इसकी शुरूवात कर सकते हैं। घर के जल को घरों में ही रोकें। साथ ही विद्युत और जल की बरबादी न हो इसका भी ध्यान रखना है। हम अपनी आवष्यकता से अधिक भोजन को बरबाद होने से भी रोकें। हमें इस बात को ध्यान रखना चाहिए कि जल विद्युत और भोजन आदि की उपलब्धता यदि हमारे पास है तो कहीं इसकी घोर कमी भी है और उन्हें इनकी आवष्यकता भी है। इसलिए हम इसका आवष्यकतानुसार उपयोग करें। विद्यार्थियों से उपायुक्त ने कहा कि आपका सबसे अहम कर्तव्य है षिक्षा को हासिल करना। षिक्षा को हासिल करने का मतलब है जो आपके पाठ्यक्रम में है उसे न केवल पढ़ना बल्कि उसे जीवन में उतारने की कोषिष करना। इतिहास के पन्नों में सुरक्षित नामों से आपको यह प्रेरणा लेनी चाहिए कि आप भी ऐसा काम करंे कि आने वाली पीढि़ आपके बारे में पढ़ें। उपायुक्त ने इन्डोर स्टेडियम सभागार में उपस्थित षिक्षकों से कहा कि वे इसका ध्यान रखें कि एक शैक्षणिक कैलेण्डर में सभी विद्यार्थी पाठ्येतर क्रियाकलापों में हिस्सा ले सकें ताकि, जिस क्षेत्र में उनकी प्रतिभा है वह सामने आ सके।   
उपायुक्त ने बच्चों के साथ फिर मिलने और ऐसे ही संवाद जारी रखने की बात कही। उन्होंने बच्चों से उनका परिचय लिया और अपने बारे में भी बताया। 
इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता, क्षेत्रीय उप निदेषक जनसम्पर्क तथा जिला षिक्षा पदाधिकारी ने भी कार्यषाल में उपस्थित बच्चों को संबोधित किया। इस अवसर पर कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई एवं अन्य अधिकारी सहित विभिन्न विद्यालयों के षिक्षक और बच्चे उपस्थित थे। 




सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 155 दिनांक - 24/06/2015
दुमका दिनांक 24 जून 2015,

’’हमारा गांव हमारे लोग’’ - इस नाम से 1 जुलाई से 15 जुलाई 2015 के बीच दुमका के जिला जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा प्रचार-प्रसार एवं फीड बैक कार्यक्रम चलाया जाएगा। 
क्षेत्रीय उप निदेषक संताल परगना प्रमंडल, दुमका श्री अजय नाथ झा ने दुमका जिला के लिए पंजीकृत सांस्कृतिक दलों के साथ बैठक कर उन्हंे यह जानकारी दी। जिले के विभिन्न हाटों में जाकर वहाँ सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से मुख्य रूप से कृषि सहित अन्य विकास योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी जाएगाी। साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं सहित सरकारी योजनाओं का कार्यान्वयन का वास्तविकता की जानकारी प्राप्त की जाएगी। 
उप निदेषक ने सभी दलों से कहा कि कार्यक्रम की खानापुरी नहीं बल्कि समर्पित भाव से अपने ग्रामीणों का दुख दर्द जानने के लिए प्रयास करना है। जिला प्रषासन को प्रत्येक कार्यक्रम के परिणाम से अवगत कराया जाएगा ताकि प्रषासन को फीड बैक प्राप्त हो सके। 
सभी कला दलों से साथ एक-एक पर्यवेक्षक भी जाएंगे जो यह प्रमाणित करेंगे कि कार्यक्रम अपने उद्देष्य को पूरा कर रहा है साथ ही सभी कला दल अपने टीम से सदस्यों का नाम छायाचित्र के साथ तथा अपनी कार्य योजना सूचना भवन में 29 जून 2015 तक जमा करेंगे। 

उपनिदेषक ने बताया कि प्रमंडल स्तर पर कला दलों का पंजीकरण और ग्रेडिंग 15 जनवरी 2011 को ही हुआ था इसलिए पुनः 9 सितम्बर 2015 को दुमका के इन्डोर स्टेडिम में कला दलों का पंजीकरण एवं ग्रेडिंग किया जाएगा। प्रमंडल स्तरीय चयन कार्यक्रम के लिए कला दल 4 सितम्बर 2015 तक अपना आवेदन सूचना भवन में जमा कर सकते हैं।

बैठक मंे श्री प्रदीप टुडू, सचिव मेसर्स संथाली लोक नृत्य मंडली, करहड़बील (सिंजा टोला), षिवपहाड़, दुमका, श्री अषोक सिंह जनमत शोध संस्थान पुराना दुमका केवटपाड़ा, डाॅ0 शंकर पंजियारा सचिव रचना भारती कुम्हार पाड़ा चैक, प्रयास फाउण्डेष ट्रस्ट, एस0पी0काॅलेज रोड करहड़बील, श्री मानिक सेन हेम्ब्रम सिदो कन्हु संताली सांस्कृतिक केन्द्र सालताला, श्रीमती बबीता मुमू धोवाडीह, गुहियाजोरी, दुमका के कलादल के दलनायक उपस्थित थे। 

Monday, 22 June 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 154 दिनांक - 22/06/2015
दुमका दिनांक 21 जून 2015,

उपायुक्त, दुमका के समाहणालय सभागार में त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन, 2015 के फोटोयुक्त मतदाता सूची की तैयारी हेतु जिला स्तरीय प्रषिक्षण षिविर का अयोजन उपायुक्त, दुमका श्री राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में की गई।
मतदाता सूची के विखण्डीकरण से लेकर मतदाता सूची के अंतिम प्रकाषन तक की समय षिड्यूल राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई है -
1. मतदाता सूची का विखण्डीकरण - 25 जून से 3 जुलाई 2015
2. विखण्डित मतदाता सूची की स्थलीय जांच - 4 जुलाई से 11 जुलाई 2015
3. मतदाता सूची प्रारूप का जनसाधारण के लिए प्रकाषन - 25 जुलाई 2015
4. दावा आपत्ति हेतु प्रपत्र उपलब्ध कराना - 25 जुलाई 2015
5. ग्राम पंचायत स्तर पर आम सभा में मतदाता सूची पढ़कर सुनाना/ वाचन करना - 30 जुलाई 2015
6. दावा आपत्ति विहित प्रपत्र में प्राप्त करना - 25 जुलाई से 6 अगस्त 2015
7. दावा आपत्ति प्राप्त करने का स्थान - ग्राम पंचायत का वार्ड/ पंचायत कार्यालय/प्रखंड कार्यालय/ उपायुक्त का कार्यालय
8. दावा आपत्ति का निष्पादन  - 12 अगस्त 2015 तक
9. साॅफ्टवेयर के माध्यम से मतदाता सूची में संसोधन   - 14 अगस्त 2015
10. मतदाता सूची का अंतिम प्रकाषन - 20 अगस्त 2015
उपायुक्त ने कहा कि इस पूरी प्रक्रिया में विखण्डीकरण अत्यन्त महत्वपूर्ण है इसलिए इसे प्रषिक्षण के दौरान ठीक से समझने की कोषिष करें। प्रषिक्षण में मतदाता सूची विखण्डीकरण के विषय पर विस्तृत जानकारी दी गई। प्रषिक्षण में बताया गया कि विधान सभा की मतदाता सूची में पंचायत चुनाव हेतु निर्मित वार्ड में निवास करने वाले निबंधित मतदाता को चिन्हित करते हुए संबंधित मतदाता का नाम चिन्हित कर संबंधित वार्ड में रखा जाना ही मतदाता सूची का विखण्डीकरण कहलायेगा।
मतदाता सूची विखण्डीकरण कार्य को सुगमतापूर्वक एवं योजनाबद्ध ढंग से संपादित करने के लिए एक कार्य योजना एवं टीम का गठन किया गया है। जिसके तहत दो टीम कार्य करेंगे प्रथम - पंचायत सचिव, जनसेवक, ग्राम रो0सेवक एवं पर्यवेक्षण हेतु पर्यवेक्षक तथा द्वितीय - प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, प्र0पं0राज0पदा0, सहायक, कम्प्यूटर सहायक, कम्प्यूटर आॅपरेटर कार्यरत रहेंगे। 
पंचायत स्तरीय टीम एवं प्रखण्ड स्तरीय टीम के प्रशिक्षण आयोजित करते हुए आयोग द्वारा दिये गये निदेश की जानकारी उपलब्ध कराना तथा विखण्डीकरण कार्य के लिए 19.03.2015 को अंतिम प्रकाशित वोटर लिस्ट हस्तगत कराना तथा प्राप्त मतदाता सूची का प्रत्येक पृष्ठ का जांच करना कि कोई भी पृष्ठ छूट न जाय। 
सर्वप्रथम स्थल पर जाने के पूर्व पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अंतिम रूप से प्रकाशित जिला गजट की प्रति अपने पास रखना आवश्यक है इसके साथ ही संबंधित वार्ड का नक्सा को भी साथ में रखना आवश्यक है जो उस वार्ड के क्षेत्र विशेष की पहचान में सहायक होगी। इसके पश्चात वहां निवास करने वाले निबंधित मतदाताओं के नाम को मतदाता सूची में चिन्हित करना है कि उनका नाम पंचायत चुनाव हेतु निर्मित वार्ड के किस वार्ड में होगा। 
घ्यान रखना है कि एक ही गृह संख्या में निवास कर रहे परिवार का नाम एक ही वार्ड चिन्हित हो, उदाहरण स्वरूप  अगर किसी मतदाता का नाम, किसी मतदाता का पिता का नाम को वार्ड 1 में गृह संख्या 3 में चिन्हित किया गया है तो उस पिता से संबंधित उनकी पत्नी एवं बेटा, बेटी सभी का नाम उसी चिन्हित वार्ड में होना चाहिए।
किसी भी परिस्थिति में विधानसभा के मतदाता सूची के भाग संख्या में अंकित कुल मतदाता में से एक भी मतदाता का नाम ना तो छूटना चाहिए और ना ही बढ़ना चाहिए। विलोपित एवं नये जुडे मतदाता को भी संबंधित वार्ड में शामिल करना है। 
साथ ही कम्प्यूटर से संबधित कार्यों के विषय में भी विस्तृत जानकारी दी गई। जिसके तहत बताया गया कि पंचायत स्तरीय मतदाता सूची विखण्डीकरण कार्य का सतत निगरानी एवं प्र0वि0पदा0 को दैनिक प्रतिवेदन संकलन कर समर्पित करना तथा पंचायत सचिव द्वारा विखण्डित मतदाता सूची को संकलन कर कम्पयूटर सहायक को हस्तगत कराते हुए कम्पयूटर में विखंडीत कराकर चेक लिस्ट प्राप्त कर विखण्डित मतदाता सूची से मिलान कर पंचायत सचिव को उपलब्ध करायेगें तथा पंचायत सचिव से प्राप्त दावा-आपति को कम्पयूटर में ठीक कराकर फाइनल प्रिंट प्राप्त करेगें।


सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 153 दिनांक - 21/06/2015
दुमका दिनांक 21 जून 2015,

दुमका में आज विष्वयोग दिवस के अवसर पर इन्डोर स्टेडियम, दुमका में प्रातः 7ः00 बजे योग षिविर का उद्घाटन मंत्री श्री राजपलिवार, झारखण्ड ने दीप प्रज्वलित कर किया। उद्घाटन भाषण में उन्होंने कहा कि योग पिछले 5 हजार वर्षों से भारत के ऋषि मुनियों द्वारा हमारी उत्तरोत्तर पीढि़यों को हस्तांतरित किया हुआ एक अनमोल विरासत है। आज पूरा विष्व योग के महत्व को जान रहा है और उसका अनुसरण कर रहा है। अतीत के तरह भारत एक बार पुनः विष्व गुरू की ख्याति की ओर बढ़ रहा है। इस अवसर पर समाज कल्याण मंत्री डाॅ0 लोईस मरांडी ने कहा कि आज 177 देषों में सुबह की शुरूआत योग से हो रही है। यह भारत के लिए गर्व का दिन है। 
उपायुक्त, दुमका श्री राहुल कुमार सिन्हा ने योग दिवस के अवसर पर कहा कि व्यक्ति की कार्य क्षमता व कार्य-दक्षता को बढ़ाने में निःसन्देह सहायता करता हैं युवाओं को जगाकर समाज, राष्ट्र व विष्व को कुषल, प्रभावषाली व रचनात्मक नेतृत्व दिलाने में सहयोग करता है। योग पूजा-पाठ की कोई विधा नहीं, यह तो विज्ञानसम्मत एक ऐसी जीवन-षैली हैं जिससे व्यक्ति के समूचे जीवन में सकारात्मक व गुणात्मक परिवर्तन होते हैं। योगाभ्यास के सहारे मानव अपने शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को तो अक्षुण्ण रखता ही है, साथ ही श्रद्धा, ब्रह्मचर्य, विद्या तथा तपस्यापूर्वक निरन्तर इसके अनुष्ठान करने से उसका योगाभ्यास दृढ़ हो जाता है और वह योगाभ्यास अभ्यासी के लिए परमात्मा को पाने का मार्ग प्रषस्त करता है। उपायुक्त ने इस आयोजन से जुड़े सभी लोगों तथा बड़ी संख्या में आये महिलाओं बच्चों और पुरूषों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि हम सबको नियमित योगाभ्यास करना चाहिए।  
पतंजलि योग समिति की दुमका शाखा के जिला संयोजक श्री सूरज कांत मंडल ने कहा कि कर्म करने में सबसे बड़ी कुषलता (चतुर्य) ही योग है। इस योग को जीवन मंे अपनाने से बन्धन स्वभाववाले कर्म भी योगी को बन्धन में नहीं डाल पाते हैं। शुद्ध ज्ञान, शुद्ध कर्म एवं शुद्ध उपासना अर्थात् ज्ञानयोग, कर्मयोग व भक्तियोग-यह योग की त्रिवेणी है। श्रीमती मनोरमा कुमारी यादव, गोड्डा मंडल प्रभारी ने कहा कि योग एक ऐसा दर्षन है, जिसके सबल सैद्धान्तिक पक्ष का ही नहीं, अपितु उन्हें बोध कराने वाले क्रियात्मक साधनों का भी ऋषियों ने प्रतिपादन किया है, जिन्हें आचरण में लाकर प्रत्येक मनुष्य अपना कल्याण अपने हाथों करने की योग्यता व क्षमता प्राप्त कर लेता है। 
प्रातः 6ः30 बजे भजन एवं राष्ट्रभक्ति के गीत से कार्यक्रम के लिए एक अनुकूल माहौल बन गया तथा उसके उपरांत आयुष मंत्रालय भारत एवं राज्य सरकार द्वारा दिये गये निर्धारित समय प्रातः 7ः00 बजे योगाभ्यास कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। भारी संख्या में लोग एवं विद्यार्थी इन्डोर स्टेडियम में उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में उत्क्रमित मध्य विद्यालय लगला प्रखंड जामा के बच्चों ने कठिन एवं महत्वपूर्ण योगासन का निदर्षन किया। उसके उपरान्त योग प्रषिक्षक श्री प्रषांत एवं श्रीमती सुभद्रा कुमारी ने प्रषिक्षण का कार्यक्रम प्रारंभ किया। षिथिलीकरण के अभ्यास के उपरांत योगासन जिनमंे तड़ासन, त्रिकोणासन, भुजंगासन, वक्रासन, मकरासन आदि कराये गये। तदोपरांत प्राणायाम के क्रम में कपालभाति, अनुलोम विलोम एवं शाम्भवी मुद्रा में ध्यान कराया गया। शांति पाठ के साथ सभी ने यह संकल्प लिया कि हमें अपने मन को हमेषा संतुलित रखना है तथा इसी में हमारा आत्म विकास समाया हुआ है।    
योग दिवस के अवसर पर इन्डोर स्टेडियम, दुमका में मंत्री कल्याण विभाग (अल्पसंख्यक कल्याण सहित) तथा समाज कल्याण महिला एवं बाल विकास, डाॅ0 लोईस मरांडी, उपायुक्त दुमका श्री राहुल कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी, उप निदेषक, सूचना एवं जनसम्पर्क, दुमका एवं जिला के पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण तथा जिले के गणमान्य लोगों के साथ-साथ पतंजलि के जिला प्रभारी श्री सूरज कान्त मंडल, महिला मंडल प्रभारी मनोरमा कुमारी यादव, जिला महिला प्रभारी सुभद्रा कुमारी, श्री प्रषांत कुमार, संतोष कुमार गोस्वामी, मनोज कुमार साह, रानी कुमारी, पंकज यादव, आस्था आनंद, पतंजलि अभ्युदय विभाग के अजय कुमार एवं राजीव कुमार साह, गौतम कुमार, मनोज कुमार मंडल, ऋषभ आनन्द युवा प्रभारी पुरूषोत्तम दर्वे, विरवल दर्वे, सुनिल कुमार  आदि उपस्थित थे।
एटीम ग्राउन्ड में एन0सी0सी0 के कैडेट्स को योगाचार्य राकेष पराषर ने तथा सिदो कान्हु मुर्मू विष्वविद्यालय, दुमका में योग प्रषिक्षक पुरूषोत्तम दर्वे एवं विकास कुमार मंडल ने विद्यार्थियों एवं षिक्षकों को योगाभ्यास कराया।
कार्यक्रम के उपरांत सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गये यूजर आईडी एवं पासवर्ड के माध्यम से छायाचित्र एवं विडियो क्लिपिंग अपलोड कराई गई।









सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 152 दिनांक - 20/06/2015
दुमका दिनांक 20 जून 2015,

कल दुमका में विष्व योग दिवस के अवसर पर योग षिविर लगाए जाने की तैयारी पूरी।

कल इन्डोर स्टेडियम, दुमका में प्रातः 6ः30 बजे से योग षिविर का आयोजन किया गया है। उपायुक्त ने कहा कि विष्व योग दिवस के अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में लोग षिविर में आएं। योग स्वास्थ्य का विषय अधिक हो गया है। भौतिकतावादी जीवन शैली से उत्पन्न तनाव को दूर करने के साथ शरीर एवं मानस में समन्वय बनाए रखने हेतु योग आवष्यक है। योग षिविर के आयोजक एवं स्वयं सेवकों से व्यवस्थ बनाए रखने एवं अनुषासनिक गरिमा कायम रखने में परस्पर समन्वय बनाकर कार्य करने का निर्देष दिया।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 151 दिनांक - 20/06/2015
दुमका दिनांक 20 जून 2015,
उपायुक्त, दुमका श्री राहुल कुमार सिन्हा ने मसलिया प्रखंड अंतर्गत पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा चलाये जा रहे ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजना एवं झालको अन्तर्गत तालाब योजना एवं ग्राम- डोमकट्टा, पंचायत रानीघाघर में पेयजल जलापूर्ति योजना का निरीक्षण किया। 
निरीक्षण के दौरान पता चला कि मात्र 10 घर में ही पेयजल आपूर्ति का कनेक्षन दिया गया है। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि पाईप लाईन का कनेक्षन तो उन्हें मिला है परन्तु पानी का आपूर्ति अभी तक नहीं हुआ है। जल सहिया द्वारा बताया गया कि ग्रामीण कनेक्षन लेने में हिचकते हैं, क्योंकि इसके लिए उन्हें 300 रू0 तथा 62 रू0 महीना देना पड़ेगा। साथ ही पाईप टूट जाने के कारण पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। उपायुक्त दुमका ने कनीय अभियंता एवं सहायक अभियंता को इतने महत्वपूर्ण योजना का सदुपयोग उचित तरीके से नहीं होने के कारण कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने ग्रामीणों को पेयजल आपूर्ति का कनेक्षन लेने हेतु प्रेरित करने का निर्देष दिया। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को इस योजना के लाभ की जानकारी ठीक से दी जाय। तथा कोई कठिनाई होने पर वस्तुस्थिति से प्रषासन को नियमित रूप से अवगत कराया जाय। उपायुक्त ने अभियंताओं की कार्य प्रणाली पर असंतोष जताते हुए चेतावनी दी कि यदि इसमें सुधार नहीं होगा तो निलम्बन हेतु प्रतिवेदित कर दिया जाएगा। साथ ही  उपायुक्त ने उपस्थित कनीय अभियंता एवं संबंधित एजेन्सी को यह निर्देष दिया कि दो दिनों के अन्दर पाईप की मरम्मति कर एवं पानी की आपूर्ति करने की व्यवस्था सुनिष्चित करें ताकि ग्रामीण इसका सदुपयोग कर सके। 
उपायुक्त ने सितपहाड़ी ग्रामीण मिनी पाईप जलापूर्ति योजना निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि इसके तहत 55 घर लाभान्वित हो रहे हैं। ग्रामीणों द्वारा बताया कि पानी उन्हें हमेषा मिल रहा है। मेन पाईप से दिये गये कनेक्षन पी0सी0सी0 रोड के उपर से ही पार किया गया है। जिससे पाईप हमेषा फट जाने एवं टूटने की षिकायत ग्रामीण द्वारा की गई। इसपर उपयुक्त ने अविलम्ब पी0सी0सी0 सड़क काट कर पाईप अंदर कर देने का निर्देष उपस्थित कनीय अभियंता को दिया।
झालकों द्वारा क्रियान्वित तालाब निर्माण योजना के अन्तर्गत ग्राम - पहरूडीह पंचायत रानीघाघर एवं ग्राम - रांगाबांध, पंचायत - सांपचला में निर्माणाधीन तालाब योजना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि तालाब निर्माण कार्य बन्द है। तालाब निर्माण योजना में कहीं भी आउटलेट/इनलेट का निर्माण नहीं किया गया है। तालाब निर्माण कार्य अभी अधूरा ही है। उपस्थित श्री पंकज कुमार, झालको द्वारा बताया गया कि तालाब निर्माण योजना जून 2015 में ही पूरा होना था परन्तु रांची से भुगतान की राषि प्राप्त नहीं होने के कारण कार्य अभी अधूरा एवं बंद पड़ा हुआ है। झालको के तहत 48 योजना चल रहा है जिनमें से 24 योजना में अभी कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है। इसपर उपायुक्त ने श्री पंकज कुमार को योजना अविलम्ब पूरा करने का निर्देष दिया। उपायुक्त ने यह भी कहा कि झालको द्वारा चल रही योजनाओं का काफी षिकायत प्राप्त हो रही है अतः कार्य प्रणाली में सुधार एवं गुणवत्ता पूर्ण कार्य किया जाय। 
बास्कीडीह पंचायत के ग्राम करमाटाँड़ में पेयजल एवं स्वच्छता समिति के अन्तर्गत शौचालय निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि सभी घरों में शौचालय का निर्माण किया गया है। जिसका उपयोग उनके द्वारा किया जा रह है। परन्तु पानी की व्यवस्था नहीं रहने के कारण काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम में चार चापाकल में दो कार्य कर रहा है तथा दो खराब है। उपायुक्त ने कहा कि खराब पड़े चापकलों की अविलम्ब मरम्मति की जाय।
उपायुक्त, दुमका ने मौके पर उपस्थित कार्यपालक अभियंता एवं कनीय अभियंता को कार्य प्रणाली में सुधार लाने एवं पेयजलापूर्ति में प्राप्त षिकायतों का एक सप्ताह के अन्दर सुधार लाने एवं अन्य जगहों जहाँ इस तरह की ग्रामीण पेयजल आपूर्ति कार्य चल रही है। वहाँ किसी प्रकार की षिकायत प्राप्त न हो अन्यता कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 




सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 150 दिनांक - 19/06/2015

 मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने दिनांक 23.05.2015 से 25.05.2015 तक अपने दुमका जिला के परिभ्रमण के दौरान मलुटी, नावाडीह एवं उपरमुर्गाथली ग्रामों में विकास एवं मौलिक सुविधाओं के संबंध कई आवष्यक दिषा-निर्देष दिये गये। उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिंहा ने तत्परता दिखाते हुए उनका अनुपालन सुनिष्चत कराने का प्रयास किया है। 
मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने षिकारीपाड़ा प्रखंड के मलुटी गांव में मलुटी में स्थित मौलिक्षा मंदिर का मरम्मति एवं विभिन्न तालाबों जीर्णोद्धार का निदेष दिया जिसके अनुपालन में उपायुक्त के निदेष पर कार्यपालक अभियंता, ग्रा0वि0वि0प्र0, दुमका के अतिअल्पकालीन निविदा आमंत्रण सूचना सं0- 02/2015-16 द्वारा दिनांक 13.06.2015 को गैर समेकित कार्य योजना अन्तर्गत निविदा आमंत्रित की गई  है। निविदा की प्राक्कलित राषि 32,14,900.00 रू0 है। योजना एक माह में अनावद्ध निधि से पूरी कर ली जाएगी। 
मुख्यमंत्री ने सामाजिक वन सृजन-मलुटी ग्राम के सड़क किनारे विभिन्न पब्लिक प्लेस एवं चैंक-चैराहों पर पेड़ लगाने का निदेष दिया है। उपायुक्त के निदेष पर दिनांक 05 जून को पर्यावरण दिवस के अवसर पर यहाँ 100 पेड़ लगाया गया है एवं वन प्रमंडल पदाधिकारी, दुमका द्वारा मलुटी ग्राम के सड़क किनारे विभिन्न पब्लिक प्लेस एवं चैंक-चैराहों पर 200 पौधों लगाने हेतु वन विभाग को प्रस्ताव समर्पित करते हुए आवष्यक कार्रवाई प्रारम्भ कर दी गई है।
मुख्यमंत्री ने मलुटी में पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने हेतु दो अद्द चापाकल और लगाने का आदेष दिया जिसके अनुपालन में कार्यपालक अभियंता, पेयजल स्वच्छता प्रमंडल दुमका द्वारा दिनांक 26.05.2015 को ग्राम मलुटी में दो अद्द चापाकल अधिष्ठापित कर दिया गया है। पाईपलाईन बिछाकर पेयलजलापूर्ति की व्यवस्था करने के निदेष पर कार्यपालक  अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल-1 दुमका का पत्रांक 671 दिनांक 11.06.15 के द्वारा विभाग को प्रतिवेदित किया गया है कि मलुटी ग्राम में पाईप लाईन बिछाकर जलापूर्ति हेतु विष्व बैंक संपोषित ग्रामीण जलापूर्ति एवं स्वच्छता परियोजना अंतर्गत किया जाना है।  जलापूर्ति योजना का डी.पी.आर. बनाने हेतु सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इस संबंध में विषेष सचिव-सह - निदेषक, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, झारखण्ड, राँची को पत्रांक 022/15-16 दिनांक 10.06.15 के द्वारा निधि का आवंटन एवं मार्गदर्षन हेतु अनुरोध किया गया है।
मुख्यमंत्री ने विद्युत आपूर्ति- जले हुए एवं खराब पड़े हुए ट्रांसफर्मर तथा बिजली के तारों को बदलने का निदेष दिया जिस पर अनुपालन करते हुए एल0टी0 लाईन को नये तार से बदल दिया गया है। मलुटी ग्राम में पूर्व से 200 के0भी0ए0 का दोे एवं 25 के0भी0ए0 का एक ट्रांसफर्मर लगा हुआ है जो इस ग्राम के वत्र्तमान लोड के लिये उपयुक्त है। मलुटी गांव के अगल-बगल के ग्राम प्रतापपुर, सिजुवा बांकाजोर एवं धीरनगर के जले ट्रांसफर्मर को बदल दिया गया है।
मुख्यमंत्री ने मलुटी गांव के आस पास के सड़कों की मरम्मति एवं मंदिरों के आसपास की कच्ची-पक्की सड़कों की मरम्मति या नये सिरे से निर्माण कराने का आदेष दिया। उपायुक्त ने बताया कि योजना कार्य एक माह के अन्दर पूर्ण हो जायेगी। पत्रांक 162/जि0यो0 दिनांक 05.06.2015 से निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। कार्य की प्रक्कलित राषि 24,93,800.00 रू0 है। योजना अनाबद्ध निधि से स्वीकृत है।
श्री रघुवर दास ने कहा कि पर्यटन को बढावा देने के लिए तारापीठ से मलुटी तथा देवघर बासुकिनाथ से मलुटी को यातायात से जोड़ने का निदेष दिया। उपायुक्त ने पत्रांक 286/जि0परि0 दिनांक  21.04.2015 द्वारा सचिव-सह- आयुक्त, परिवहन विभाग, झारखंड, रांची को पत्र लिखा है। इस संबंध में R.T.A,  प्रमंडल, दुमका द्वारा Route Chart Permit  बनाने की कार्रवाई की जा रही है।
मुख्यमंत्री ने दुमका प्रखंड के नवाडीह गांव में जन संवाद में प्राप्त षिकायत के आधार पर वर्ष 1944-45 में मयूराक्षी नदी पर बाँध बनने से 144 मौजा के ग्रामीण विस्थापित हो गये थे, जिसमें से कलांतर में बन्दोबस्ती पट्टा से वंचित रह गये लोगों को बन्दोबस्ती पट्टा देने के संबन्ध में कार्रवाई का निदेष दिया। 
उपायुक्त ने कहा कि दुमका जिले के मसलिया, रानीष्वर, दुमका एवं जामा जिनकी भूमि मयूराक्षी जलाषय (मसानजोर डैम) के जलग्रहण क्षेत्र में चली गयी है उन्हंे पूर्व में ही जमींन दिया जा चुका है। उक्त अंचलों के अंचलाधिकारियों को वर्तमान में यदि कोई विस्थापित पूर्नवास के लिये छूटा हुआ है तो उन्हें लैड बैंक से चिह्नित भूमि को उनके साथ बन्दोबस्त करने का निदेष दिया गया है। इस संबंध में गाँव वालों से आवेदन आमंत्रित किये गये परन्तु किसी ने भी विधिवत दस्तावेज लगाते हुए आवेदन नहीं समर्पित किया है। मुख्य षिकायतकत्र्ता श्री प्रियनाथ पाठक ’’विद्रोही’’ द्वारा भी अभी तक किसी किस्म का आवेदन इस निमित्त नहीं दिया गया है। इस बाबत आवेदन प्राप्त होते ही कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने जनता की मांग पर दुमका एवं मसलिया को जोड़ने के लिए मकरानपुर से कुमड़ाबाद के बीच में एक पुल बनाने का निदेष दिया। उपायुक्त ने कहा कि प्रधान सचिव, पथ निर्माण विभाग, झारखंड रांची से दूरभाष पर प्राप्त निदेषानुसार इस कार्यालय के पत्रांक 812 दिनांक 25.05.2015 द्वारा कार्यपालक अभियंता अग्रिम योजना, क्षेत्र सर्वेक्षण प्रमंडल पथ निर्माण विभाग झारखंड रांची को डी0पी0आर0 तैयार करने का अनुरोध किया गया है।
नावाडीह ग्राम में सिंगल फैज बिजली उपलब्ध है। इसे थ्री फैज करने का निदेष मुख्यमंत्री ने दिया है। उपायुक्त ने बताया कि नवाडीह ग्राम में एक फेस से तीन फेज करने का समान निर्गत हो गया है एवं कार्य प्रगति पर है। एक सप्ताह में कार्य पूर्ण हो जाने की संभावना है। स्थानीय मध्य विद्यालय में एक प्रधानाध्यापक की आवष्यकता पर जिला षिक्षा स्थापना समिति की बैठक आहुत की जा रही है जिसके द्वारा मध्य विद्यालय, मलुटी में प्रधानाध्यापक का पदस्थापन कर दिया जायेगा।
दुमका प्रखंड के उपरमुर्गाथली ग्राम में स्थित सभा भवन/कला संस्कृति भवन मरम्मति का निदेष मुख्य मंत्री ने दिया। उपायुक्त ने कहा कि कार्यपालक अभियंता, ग्रा0वि0वि0प्र0, दुमका के अतिअल्पकालीन निविदा आमंत्रण सूचना सं0- 03/2015-16 द्वारा दिनांक 19.06.2015 को गैर समेकित कार्य योजना अन्तर्गत निविदा आमंत्रित की गई  है। जिसकी प्राक्कलित राषि 1,45,500.00 रू0 है। योजना अनावद्ध निधि से की जायेगी। निविदा के अनुसार कार्य समाप्ति अवधि 15 दिनों का है।
मुख्यमंत्री ने पहाडि़या आवासीय विद्यालय की मरम्मति का आदेष दिया। उपायुक्त ने कहा कि आदिम जनजाति (पहाडि़या) आवासीय विद्यालयों के जिर्णोद्धार/मरम्मति एवं निर्माण का प्राक्कलन तीन आवासीय विद्यालयों यथा उपरमुर्गाथली, गोपीकान्दर एवं गुम्मापहाड़ी का प्राक्कलन तैयार हो चुका है। जिसकी कुल प्राक्कलित राषि 1,39,70,100.00 रू0 हैं जिसे स्वीकृति एवं आवंटन उपलब्ध कराने हेतु पत्रांक 184/प0क0 दिनांक 11.06.2015 से सचिव, कल्याण विभाग, झारखंड रांची को भेजा जा चुका है।
मुख्यमंत्री ने सिंचाई सुविधा के लिए सिचाई कूप की सुविधा नही होने पर आवष्यक उपाय का निदेष दिया। उपायुक्त ने छोटे-छोटे सोकपिट का निर्माण करने हेतु प्राक्कलन तैयार कर लिया गया है एवं आवंटन की मांग हेतु सचिव, कल्याण विभाग, झारखंड रांची को भेजा जा गया है।
उपायुक्त ने कहा कि दुमका के अमलागढ़ी गाँव में सड़क निर्माण का प्राक्कलन तैयार कर लिया गया है। इसे मनरेगा के वार्षिक कार्य योजना में सम्मलित करते हुए इसका कार्य कराया जायेगा।
छात्राओं के लिए पोषाक एवं जूता - पहाडि़या आवासीय विद्यालयों में पढ़ रही छात्राओं को पोषाक एवं जूता मुहैया कराने के संबंध में उपायुक्त ने कहा कि विषिष्ट पदाधिकारी, पहाडि़या कल्याण, दुमका का पत्रांक 185/प0क0 दिनांक 12.06.15 के द्वारा सूचित किया गया है कि पोषाक एवं अन्य सामग्री उपलब्ध हो चुका है।  दिनांक 23.05.15 से 25.06.15 के बीच विद्यालयवार  निर्धारित तिथि में पोषाक एवं जूता-मोजा छात्रों के बीच वितरण किया जायेगा। वत्र्तमान में गर्मी की छुट्टी रहने के कारण विद्यालय बंद है।
पेयजल हेतु इस ग्राम में दो अद्द चापाकलों का अधिष्ठापन ।पेयजल हेतु इस ग्राम में दो अद्द चापाकलों का अधिष्ठापन जल स्तर के काफी नीचे रहने की वजह से नहीं हो पाया। 1000 फीट तक Drilling करने की आवष्यकता महसुस की गई, अतः सभा भवन के निकट एक HYDT (High Yield Drilled Tubewell) का अधिष्ठापन कर दिया गया है।
नये चापाकलों का अधिष्ठापन/पुराने चापाकलों का जिर्णाेद्धार
दुमका जिले की कुल जनसंख्या लगभग 13,21,442 है। प्रति 100 व्यक्ति के हिसाब से 01 अद्द चापाकल का अधिष्ठापन हेतु उपयुक्त माना जाता हैै। इस हिसाब से दुमका जिले में 13 हजार चापाकलों की संख्या होनी चाहिए, जबकि वत्र्तमान में इस जिला में 22,662 चापाकल अधिष्ठापित है। इससे यह सिद्ध होता है कि दुमका जिला में प्रति 100 की जनसंख्या पर एक चापाकल के मानक से कुछ अधिक ही चापाकल है, परन्तु समस्या यह है कि कुछ क्षेत्रों में मानक से अधिक चापाकल है और कुछ क्षेत्रों में मानक से कम। चूँकि मानक के अनुसार जिले में चापाकलों की संख्या अच्छादित होने का रूप ले चुकी है, अतः विभाग से नये चापाकलों के अधिष्ठापन हेतु राषि का आवंटन नहीं किया जाता है। माननीय मुख्यमंत्री, झारखंड सरकार के भ्रमण के दौरान विभिन्न स्रोतों से नये चापाकल अधिष्ठापन के लिये बहुतायत में आवेदन प्राप्त हुए एवं महोदय द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों एवं सामान्य जनता से भी हर संभव संख्या में आवेदन प्राप्त करते हुए चापाकलों का अधिष्ठापन का निदेष दिया गया। इस आलोक में जिले में 3,500 से अधिक चापाकल अधिष्ठापन हेतु प्राप्त हुआ, जिसकी संख्या प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। जिला प्रषासन द्वारा इस संबंध में यह निर्णय लिया गया कि संभवतः सारे जगहों पर चापाकल अधिष्ठापन की आवष्यकता नहीं पड़नी चाहिए। प्रति 100 व्यक्ति अथवा 55 LPA प्रति व्यक्ति अथवा प्रत्येक टोले में एक चापाकल हो, को मानते हुए ऐसे ही जगहों को चिह्मित किया गया जहाँ पर चापाकल अधिष्ठापन की तत्काल आवष्यकता है। इस निर्णय के आलोक में आपदा प्रबंधन से प्राप्त हुई राषि कुल 37,85,000.00 रू0 से पचास चापाकल का अधिष्ठापन एवं जिला परिषद्, दुमका द्वारा 2.63 करोड़ (13वीं वित्त आयोग) से 377 चापाकल लगाने का कार्य पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, दुमका द्वारा निविदा की कार्यवाई पूर्ण कराते हुए किया जा रहा है। इसके आलावे अवषेष सभी चिह्मित किये गये स्थलों पर चापाकल अधिष्ठापन हेतु आवंटन का मांग पत्र विभाग को प्रेषित कर दिया गया है। आवंटन की मांग में इस तथ्य का ध्यान रखा गया है कि पेयजल स्वच्छता प्रमंडल-। एवं ।।, दुमका द्वारा चापाकल या पेयजल के आभाव वाले ऐसी सभी क्षेत्र सम्मिलित हो जाए, जहाँ के पूर्व सर्वेक्षणों के बाद भी अधिष्ठापन का कार्य नहीं हो पाया है।
इस संदर्भ में एक और तथ्य उल्लेखनीय है कि पिछले दो महिनों में दुमका जिले के 22,662 चापाकलों में से 9,085 में साधारण एवं विषेष मरम्मति का कार्य किया गया है। चूँकि नये चापाकल से अधिक मांग पुराने चापाकलों की मरम्मति की होती है। इसलिये जिले में 24 घण्टे चापाकल षिकायत केन्द्र कार्यान्वित है जिसमें लोग दूरभाष पर अपनी षिकायतें दर्ज कराते है।
दुमका जिले में सभी नागरिकों को साफ पेयजल ससमय उपलब्ध कराने हेतु जिला प्रषासन कटिबद्ध है। प्राथमिकता के आधार लगातार कार्य किया जा रहा है।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 149 दिनांक - 19/06/2015

आज दिनांक 19.06.2015 को उपायुक्त के समाहरणालय सभागार में राजस्व एवं भू हस्तांतरण, भू अर्जन, आंतरिक संसाधन एवं रोड टास्क फोर्स की बैठक उपायुक्त दुमका श्री राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में सर्वप्रथम उपायुक्त ने डी0सी0 चैक से गांधी मैदान तक लगाये जा रहे चेकर्स टाईल्स लगाया जा रहा है इसे और आगे तक लगाने हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देष दिया। 
उपायुक्त, दुमका श्री राहुल कुमार सिन्हा ने ग्रामीण जलापूर्ति योजना प्प् के अन्तर्गत मसलिया प्रखंड के मौजा षितपहाड़ी में बिछाये गये पाईप लाईन से कितने व्यक्तियों को कनेक्षन मिला है तथा और व्यक्तियों को कनेक्षन लेने हेतु प्रेरित करने का निर्देष कार्यपालक अभियंता को दिया गया।
उपायुक्त ने हारोरायडीह के मिनी टावर की सफाई कार्य हो रहा है या नहीं इसकी जाँच प्रतिवेदन अंचल अधिकारी को देने हेतु निर्देष दिया गया। राजपाड़ा एवं कुकुरतोपा में कुल 20 मौजा है जिनमें से कुल कितने मौजा में वाटर कनेक्षन उपलब्ध कराया गया है। इसका भी जाँच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेष दिया गया। 
प्रस्तावित भूमि का हस्तांतरण हेतु कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत बासुकीनाथ को राषि उपलब्ध कराने का निर्देष दिया गया तथा वासुकिनाथ मंदिर का कचरा डम्प करने का निर्देष नगर पंचायत वासुकिनाथ को दिया गया।
बैठक में उपायुक्त दुमका ने सभी अंचल अधिकारी, दुमका को राजस्व संग्रहण करने हेतु निर्देष दिया गया।  
उपायुक्त ने बर्न युनिट, फुड एण्ड ड्रग्स भवन आदि के निर्माण कार्य प्रस्तावित है। इसके लिए सदर अस्पताल में उपलब्ध जमीन एवं पूराने व जर्जर भवनों को तोड कर निर्माण करने का निदेष दिया।          
बैठक में उपायुक्त के अलावे अपर समाहत्र्ता, वन प्रमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहत्र्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी राजस्व शाखा, सहायक आयुक्त वाणिज्यकर, सभी अंचल अधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद दुमका एवं नगर पंचायत वासुकिनाथ, सचिव बाजार समिति, मापतौल पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, राष्ट्रीय बचत पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल एवं संबंधित विभाग के कर्मचारीगण उपस्थित थे।


सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 148 दिनांक - 18/06/2015

प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने निवर्तमान आयुक्त श्री फिदेलिस टोप्पो को विदाई दिये। इस अवसर पर सभी अधिकारियों एवं कर्मियों ने प्रमंडलीय आयुक्त को सहज और सरल मन का इंसान बताते हुए उनकी प्रषासनिक कौषल की सराहणा की। प्रमंडलीय आयुक्त ने इस अवसर पर अधिकारियों और कर्मियांे को उनके सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया।


सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 147 दिनांक - 16/06/2015
मुख्यमंत्री, झारखण्ड, श्री रघुवर दास आज दिनांक 16 जून 2015 को पूर्वाह्न 10ः00 बजे ई- डिस्ट्रीक्ट परियोजना को वेबकास्टिंग का पूरे राज्य में एक साथ उद्घाटन किये। जिसका सीधा प्रसारण आज 16 जून 2015 को पूर्वाह्न 10ः00 बजे से उपायुक्त, दुमका के सम्मेलन कक्ष में किया गया।
झारखंड ई-डिस्ट्रिक्ट अप्लिकेशन एक व्यापक एवम वेब सक्षम पोर्टल है जो सरकारी सेवाओं के उपयोग का इलेक्ट्रॉनिक द्वार है। यह झारखंड राज्य के विभिन्न विभागों की समस्त सरकारी सेवाओं को एकीकृत तौर पर प्रत्येक नागरिक तक पहुचाने का एक प्रयास है। इसके माध्यम से अनेक सरकारी सेवाओं जैसे प्रमाणपत्र, निर्वाचन पत्र इत्यादि का ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
एन0आई0सी0 द्वारा वेबकास्टिंग के माध्यम से सीधा प्रसारण जिला स्तर पर तथा सभी प्रखंडों एवं पंचायतों में किया गया। उद्घाटन के अवसर पर दुमका जिला, प्रखंड एवं दुमका जिला स्थित सभी 206 पंचायतों के पदाधिकारी, कर्मचारी, पंचायत सेवक, जन प्रतिनिधिगण एवं प्रज्ञा केन्द्र के भी0एल0ई0 सहित करीब 10000 से अधिक नागरिक वेबकास्टिंग के माध्यम से जुड़े रहे।
ई-नागरिक सेवा एवं जन सुविधा केन्द्र से पूर्व प्रज्ञा केन्द्रों के माध्यम से आय प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, निवासी प्रमाण-पत्र, जन्म प्रमाण-पत्र एवं मृत्यु प्रमाण-पत्र को 30 रूपया प्रति प्रमाण पत्र की अदायगी कर निर्गत करने की व्यवस्था किया जाता रहा है। प्रज्ञा केन्द्रों तक प्रमाण पत्र प्राप्त करने में नागरिको को तीस रूपये की राषि अदायगी के साथ केन्द्र तक जाने में परेषानी हुआ करती हैं। जन सुविधा केन्द्र पर सिंगल विन्डो सिस्टम के तहत् उक्त प्रमाण पत्रों को निःषुल्क निर्गत करने का प्रावधान किया गया है। दुमका जिले में जन सुविधा केन्द्र विकास भवन में कार्यरत है जहाँ उक्त पाॅच तरह के प्रमाण पत्रों यथा आय प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, निवासी प्रमाण-पत्र, जन्म प्रमाण-पत्र एवं मृत्यु प्रमाण-पत्र के लिए सेवा के अधिकार अधिनियम 2011 में निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत निर्गत करने हेतु आवेदन दिये जा सकेगे तथा किसी जानकारी के लिए टाॅल फ्री नम्बर 06434-222288 पर संपर्क किया जा सकेगा। आॅनलाईन द्वारा प्रमाण पत्रों के लिए आवेदन पत्र को जाॅच हेतु संबंधित कार्यालय को भेजा जाना है । जांचोपरान्त जन सुविधा केन्द्र से आॅनलाईन सर्टिफिकेट निर्गत होगा। कृत कार्रवाई की सूचना संबंधित रिफरेंस नम्बर ूूूण्ेमतअपबमवदसपदमण्हवअण्पद पर डालकर प्राप्त की जा सकेगी।
सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना लागू होने से नागरिकों खासकर छात्रों, जिन्हे प्रमाण पत्रों के लिए महीनों चक्कर लगाना पड़ता था, उन्हें अब निषुल्क सिंगल विन्डो सिस्टम के तहत जन सुविधा केन्द्र से उक्त प्रमाण पत्र निर्गत हो सकेगा, जिससे उनमें खुषी की लहर है। उक्त उदघाटन के अवसर पर जिला मुख्यालय सहित प्रंखडों एवं पंचायतों के प्रज्ञा केन्द्रों पर 2-2 प्रमाण पत्र टोकन रूप में निर्गत किये गये।
मुख्यमंत्री, झारखण्ड, श्री रघुवर दास जी द्वारा वेबकास्ट के माध्यम से जिला स्तरीय ई-नागरिक सेवा एवं जन सुविधा केन्द्र के उदघाटन के अवसर पर अपर समाहत्र्ता, दुमका, श्री संदीप दुबे, कार्यपालक दण्डाधिकारी, दुमका -सह- नोडल पदाधिकारी, जन सुविधा केन्द्र एवं जन संवाद केन्द्र, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहत्र्ता, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला षिक्षा अधीक्षक, ई0 डिस्ट्रीक्ट मैनेजर सहित जिला के अन्य पदाधिकारी एवं समाहरणालय के कर्मी, मिडिया कर्मी एवं जनप्रतिनिधि गण उपस्थिति थे।



Saturday, 13 June 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 146 दिनांक - 13/06/2015
आज उपायुक्त, दुमका श्री राहुल कुमार सिन्हा ने दुमका जिला के नक्सल प्रभावित काठीकुण्ड प्रखंड के बड़ा चपुडि़या पंचायत पहुँचे। उन्होंने वहाँ चलाये जा रहे विकास कार्यो का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने बताया कि आस-पास के 70 गांव जो नक्सल प्रभावित हैं में विषेष रूप से चिन्हित 50 गांव में सरकार की योजनाआंे का कार्यान्वयन किया जाएगा तथा यह लगातार देखा जाएगा कि  इस क्षेत्र के ग्रामीण इसका लाभ उठा रहे हैं या नहीं। 
उपायुक्त ने यह बात कहते हुए ग्रामीणों से वृद्धवस्था पंेषन, विद्यालयों एवं आंगन बाड़ी केन्द्रों की स्थिति के बारे में उपायुक्त ने सेविका एवं सहायिका को पुरे समर्पण से कार्य करने का निदेष दिया। इस इलाके में स्वयं सहायता समुह के द्वारा चलाये जा रहे जन वितरण प्रणाली का भी निरीक्षण किया। उपायुक्त ने अधिकारियों को यह निर्देष दिया कि आज भी ये ग्रामीण जंगल कि लकडि़यों पर मुख्य रूप से आश्रित हैं इस लिए इन्हें विकास का लाभ मिले यह सुनिष्चित कराना होगा। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि यूवाओं को मोबाईल बनाने, साईकिल बनाने इत्यादि का प्रषिक्षण दिया जाएगा। गांव में होने वाले फल आम, कटहल, अमरूद आदि विचैलियों को न बेचकर हटिया बाजार लेजाकर बेचने का परामर्ष दिया। 
उपायुक्त ने नक्सल प्रभावित गांव के ग्रामीणों से कहा कि सरकार आपकी है और आपकी सेवा के लिए तत्पर है। पीने का पानी, बच्चों की षिक्षा, छात्रवृत्ति, भोजन की व्यवस्था और पूरे पंचायत में 10 घंटे निःषुल्क बिजली सरकार उपलब्ध कराएगी। उपायुक्त ने कहा कि नक्सलियों के बहकावे में आने की जरूरत नहीं है। श्री राहुल कुमार सिन्हा ने ग्रामीण महिलाओं से बात करते हुए कहा कि बकरी, सुअर, गाय, मुर्गी आदि पषुपालन पर वे ध्यान दें, सरकार उपलब्ध कराएगी। विधवाओं को 2 गाय और 4 बकरियाँ तथा 20 बच्चों पर एक लधु आंगनबाड़ी केन्द्र खोलने की बात उपायुक्त ने कही। उपायुक्त ने नक्सल प्रभावित ग्राम पंचायत के सभी मुखिया को अपने क्षेत्र के सभी ग्रामीणों के बैंक खाता खुलवाने का निदेष दिया। प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारी को विषेष रूप से लगातार ग्रामीणों के सम्पर्क में रहते हुए विकास कार्यों को लागू कराने का निदेष दिया। 
उपायुक्त ने काठीकुण्ड के नारगंज में खोदे जा रहे नये तालाब निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया उन्होंने कहा कि इसकी मापी कराकर उसे अभिलेखबद्ध करते हुए बरसात भर काम रोक दिया जाए।