Tuesday 2 June 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 132 दिनांक - 02/06/2015
दुमका दिनांक 02 जून 2015,
श्री मनोज सिन्हा केन्द्रीय रेल राज्य मंत्री दिनांक 04 जून 2015 को 11ः30 बजे पूर्वा0 षिकारीपाड़ा-पिनरगडि़या रेलवे लाईन को जन उपयोग के लिए समर्पित करते हुए इस रेल लाईन का उद्घाटन करेंगे। इस तरह दुमका-रामपुरहाट रेलवे लाईन पूरी तरह चालू हो जाएगी। रामपुरहाट-पिनरगडि़या यात्री रेल सेवा उसी दिन से दुमका तक शुरू कर दी जाएगी। साथ ही, जसीहिह-रामपुरहाट वाया दुमका रेलवे सेवा भी प्रारंभ हो जाएगी। दुमका सहित संताल परगना के बहुत बड़ी आबादी कोलकाता के लिए रामपुरहाट होकर भी यात्रा कर सकेगी। रामपुरहाट-दुमका-जसीडिह राज्य का एक महत्वपूर्ण रेल मार्ग बन जाएगा जिसपर महत्वपूर्ण धार्मिक पर्यटन स्थल बैद्यनाथधाम, वासुकिनाथधाम, मलुटी एवं तारापीट एक ही रेल पथ पर जुड़ जाएंगे। इस रेल पथ पर पत्ताबाड़ी रेलवे स्टेषन से कुछ ही दूरी पर मसानजोर डैम भी स्थित है। 
केन्द्रीय रेल राज्य मंत्री जसीडिह से दुमका के लिए पूर्वा0 10 बजे रेल मार्ग से प्रस्थान करेंगे तथा रेल मार्ग से ही अप0 12ः30 बजे दुमका से जसीडिह के लिए प्रस्थान करेंगे। जिला प्रषासन द्वारा उप विकास आयुक्त श्री चितरंजन कुमार को उनके सम्पर्क पदाधिकारी के रूप में उन्हें प्रतिनियुक्त किया गया है।

No comments:

Post a Comment