Tuesday, 30 June 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 160 दिनांक - 30/06/2015
दुमका दिनांक 30 जून 2015
झारखण्ड के मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने आज दुमका जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर गांदो गांव में आयोजित एक खेलकूद कार्यक्रम के समापन समारोह को संबोधित करते हुए ऐतिहासिक गांदो गांव को प्रखंड का दर्जा दिये जाने के साथ अनुसूचित जनजातियों के विकास के लिए मुख्यमंत्री अनुसूचित जनजाति विकास योजना नामक एक नये कार्यक्रम की शुरूआत करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जनजातीय बहुल गांवों को इस योजना से आच्छादित किया जाएगा। इस योजना के तहत जनजातीय बहुल गांव मंे स्वास्थ्य, कल्याण, षिक्षा सिंचाई के अलावे कई अन्य विषेष योजनाएँ कार्यान्वित की जायेगी। उन्होंने कहा कि पारम्परिक ग्राम प्रधान के नेतृत्व में गांव के विकास की योजनाएँ बनाई जाएगी और उसे आम लोगांे के सहयोग से कार्यान्वित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में 8 हजार षिक्षकों की बहाली हो चुकी है और शीघ्र ही 18 हजार षिक्षकों की बहाली की जाएगाी। उन्होंने कहा कि संताल हुल के महानायक अमर शहीद सिदो कान्हु के परिवार के लिए उनके पैतृक गांव साहेबगंज जिले के भोगनाडीह गांव मंे 14 आवास बनाने का आदेष संबंधित जिले के उपायुक्त को दिया है। इसके साथ ही राज्य सरकार ने भोगनाडीह गांव के चहुँमुखी विकास के लिए गोद दिया है उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने भगवान विरसा मुण्डा के पैतृक गांव एवं झारखण्ड के संस्कृतिक धरोहर डाॅ0 रामदयाल मुण्डा के पैतृक गांव को भी गोद लेकर चहुँमुखी विकास का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि हम जो वादा करते हैं वह निभाते हैं। उन्होंने कहा कि फुट डालो राज करो की राजनीति अब इस राज्य में नहीं चलेगी। उकसा कर तीर की राजनीति नहीं बल्कि विकास की राजनीति होगी। अब इस राज्य में विकास का हुल होगा और सुषासन का उलगुलान होगा। उन्होंने कहा कि झारखण्ड नामधारी दलों ने इस राज्य को अबतक केवल छलने का काम किया है और राज्य के लोगों को विकास से दूर रखा है। हमारी सरकार केवल विकास की राजनीति करेगी। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि उनकी सरकार अपने वायदे के अनुरूप गांदो के विकास के लिए कृत संकल्प है और इस गांव का ऐतिहासिक गौरव लौटेगा। समारोह में श्रम एवं नियोजन मंत्री श्री राज पालिवार ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास की सरकार गरीबों की सरकार है और गरीबों का दुःख दर्द जानती है। इसलिए सरकार ने महंगाई के अनुसार मजदूरों के न्यूनतम मजदूरी बढ़ाने का ऐतिहासिक फैसला लिया है। कार्यक्रम में राज्य की समाज कल्याण मंत्री डाॅ0 लोईस मरांडी ने कहा कि वे गांदो की बेटी और बहन है और इसके दुःख दर्द से मुख्यमंत्री जी को अवगत कराना चाहती हैं। उन्होंने गांदो के लिए उच्च विद्यालय सिंचाई की सुविधा और प्रखंड का दर्जा आदि कई मांगें मुख्यमंत्री के समक्ष रखी। समारोह में बोरियो विधायक श्री ताला मरांडी, संताल परगना की आयुक्त श्रीमती बीना श्रीवास्तव, उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा, पुलिस अधीक्षक श्री विपुल शुक्ला सहित भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री दिनेष दत्ता, उपाध्यक्ष श्री मुकेष अग्रवाल आदि के साथ जिले के आला अधिकारी एवं काफी संख्या में भाजपा के कार्यकत्र्ता भी उपस्थित थे। 
समारोह में मुख्यमंत्री एवं समाज कल्याण मंत्री ने गांदो में विजेता खिलाडि़यों को पुरस्कृत किया।







No comments:

Post a Comment