सूचना भवन, दुमका
प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 144 दिनांक - 13/06/2015
मुख्यमंत्री, झारखण्ड, श्री रघुवर दास द्वारा 16 जून 2015 को पूर्वाह्न 10ः00 बजे ई- डिस्ट्रीक्ट परियोजना को वेबकास्टिंग द्वारा पूरे राज्य में एक साथ उद्घाटन किया जाएगा। जिसका सीधा प्रसारण 16 जून 2015 को पूर्वाह्न 10ः00 बजे से उपायुक्त, दुमका के सम्मेलन कक्ष में किया जाएगा।
उद्घाटन का सीधा प्रसारण आम नागरिकों के लिए भी सुलभ रहेगा। उपनिदेषक सं0प्र0, -सह- प्रभारी जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, दुमका ने स्थानीय मीडिया एवं आम नागरिकों से यह अपील की है कि वे दिनांक 16 जून 2015 को समाहरणालय सभागार में ई- डिस्ट्रीक्ट परियोजना के वेबकास्टिंग का सीधा प्रसारण को देख सकते हैं। उन्होंने बताया कि झारखंड ई-डिस्ट्रिक्ट अप्लिकेशन एक व्यापक एवम वेब सक्षम पोर्टल है जो सरकारी सेवाओं के उपयोग का इलेक्ट्रॉनिक द्वार है। यह झारखंड राज्य के विभिन्न विभागों की समस्त सरकारी सेवाओं को एकीकृत तौर पर प्रत्येक नागरिक तक पहुचाने का एक प्रयास है। इसके माध्यम से अनेक सरकारी सेवाओं जैसे प्रमाणपत्र, निर्वाचन पत्र इत्यादि का ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment