Wednesday, 10 June 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 138 दिनांक - 10/06/2015
आज दिनांक 10 जून 2015 को उपायुक्त, दुमका श्री राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में नन आई0ए0पी0, बी0आर0जी0एफ0 अनटाईड फण्ड, आई0टी0डी0ए0 की समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक में अपूर्ण पंचायत भवनों, आंगनबाड़ी, पथ एवं पुल-पुलिया के निर्माण कार्य को यथा शीघ्र पूर्ण करने का निदेष संबंधित कार्यकारी एजेन्सी को दिया गया। 
13 वें वित्त आयोग के तहत जिला अभियन्ता के स्तर पर संचालित योजनाओं को ससमय पूर्ण करने का निदेष दिया गया। 
नन आई0 ए0पी0 के तहत एन0आर0ई0पी0 एवं ग्रामीण विकास विषेष प्रमण्डल के स्तर पर संचालित स्वास्थ्य उपकेन्द्र, पुलिया, नलकूप योजनाओं को ससमय पूर्ण करने का निदेष दिय गया। साथ ही अनटाईड फण्ड अन्तर्गत रक्त अधिकोष, दुमका के लिए मषीन उपकरण का अधिष्ठापन, डायग्नोस्टिक सेन्टर के लिए मषीन उपकरण का अधिष्ठापन कार्य शीघ्र करने तथा गोलपुर कुरवा टोला में पी0सी0सी0 पथ, $2 पिछड़ी जाति स्कूल कुरूवा के अवषेष भाग की चाहरदीवारी निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने हेतु सिविल सर्जन एवं ग्रामीण विकास विषेष प्रमण्डल को निदेष दिया गया। 
आई0टी0डी0ए0 द्वारा कार्यान्वित विभिन्न योजनओं की समीक्षा के क्रम में जाहेरथान घेराबन्दी, आंगनबाड़ी केन्द्र निर्माण, स्वास्थ्य उपकेन्द्र भवन निर्माण कार्य में कोई प्रगति नहीं पाया गया। संविधान की धारा 275 (प्) एवं प्रोटोटाईप के तहत कार्यान्वित योजनाओं में किसी प्रकार की प्रगति नहीं पाये जाने पर उपायुक्त ने कड़ी फटकार लगाते हुए  संबंधित एजेन्सियों को एक माह में कार्य पूर्ण करने का निदेष दिया गया। 
आई0टी0डी0ए0 की विभिन्न योजनाओं एन0जी0ओ0 के द्वारा कराये जा रहे योजना यथा जल संग्रहण सिंचाई योजना, वृक्षारोपण, तसर प्री कोकून, लिफ्ट एरिगेषन, भूमि समतलीकरण, तालाब, सिपज टैंक, बकरी वितरण, वाटर हारबेस्टींग सिंचाई एवं लेंड डेवलपमेन्ट योजनाओं में भी कोई विषेष प्रगति नहीं पायी गयी। उपायुक्त दुमका द्वारा कड़ा रूख अपनाते हुए आई0टी0डी0ए0 पदाधिकारी को आदेष दिया कि एक माह में सभी अपूर्ण योजनाओं के कार्य में प्रगति लाने के बाद ही किसी प्रकार का भुगतान संबंधित एन0जी0ओ0 को किया जाएगा। 
बैठक में उप विकास आयुक्त, परियोजना निदेषक, आई0टी0डी0ए0, प्रभारी पदाधिकारी विकास शाखा, जिला योजना पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, कार्यपालक अभियन्ता एन0आर0ई0पी0, विषेष प्रमंडल, सिंचाई प्रमंडल एवं भवन प्रमंडल के पदाधिकारीगण इत्यादि उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment