Saturday, 6 June 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 135 दिनांक - 05/05/2015

डाॅ लुईस मरांडी मंत्री समाज कल्याण द्वारा बताया गया कि 26 जून 2015 के बाद से संथाल परगना प्रमण्डल मंे निर्वाद विद्युत की आपूर्ति की जायेगी। उक्त बाते आज दिनांक 05/05/2015 को जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक समाहरणालय सभागार, दुमका में कही। जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक श्री षिबू सोरेन सांसद दुमका की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। 
बैठक में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, विधायक जरमुण्डी श्री बादल पत्रलेख, डाॅ0 लुईस मरांडी, समाज कल्याण विभाग, सांसद प्रतिनिधि विजय कुमार सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष पुलिस नाथ मरांडी, उपविकास आयुक्त चितरंजन कुमार के साथ सभी प्रखडों के प्रमुख और जिले के विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी भी षामिल हुए। 
बैठक में मनरेगा, एस0जी0एस0वाई0/एन0आर0एल0एम0,प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, त्वरित ग्रामीण जलापूर्ति, इंदिरा आवास, राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण, बी0आर0जी0एफ0, आधार पंजीकरण,लघु सिंचाई, सिंचाई,सर्वषिक्षा अभियान, कल्याण,पहाडि़या कल्याण,समाज कल्याण इत्यादि विभागों की समीक्षा की गई और पूर्व की बैठक में दिये गये निर्देषों के अनुपालन पर चर्चा की गयी। बैठक में विभिन्न योजनाओं के कार्यान्वयन में तेजी लाने के निर्देष दिये गये।
बैठक में डाॅ0 लोईस मरांडी, समाज कल्याण मंत्री ने सोलर ड्रिंकिग योजना का जांच करने का भी निदेष दिया। 
माननीय सांसद श्री षिबू सोरेन द्वारा बैठक में बताया गया कि हमारे पास जो उपलब्ध संसाधन है उनका उपयोग हमें अपनी आर्थिक प्रगति एवं उन्नति हेतु करना चाहिए तथा जिला प्रषासन एवं सरकार के साथ-साथ जनता को भी उन्नति एवं प्रगति हेतु प्रयास करना चाहिए। 
माननीय विधायक श्री बादल पत्रलेख द्वारा षिक्षा की गुणवता पर ध्यान देने तथा असाध्य रोगियों को दो दिनों के अंदर सरकार द्वारा निर्धारित अनुदान दिलाने हेतु जिला प्रषासन को प्रयास करने का सुझाव दिया गया। माननीय विधायक श्री बादल पत्रलेख द्वारा जिला में खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू होने हेतु आवष्यक तैयारियों का जायजा लिया गया। माननीय मंत्री डाॅ0 लुईस मरांडी द्वारा मसलिया एवं अन्य प्रखण्डों में बिजली का तार चोरी होने का मुद्दा उठाया गया जिस संबंध में माननीय विधायक श्री बादल पत्रलेख द्वारा सुझाव दिया गया कि गांव मंे गठित ग्राम रक्षा दल का उपयोग चोरी रोकने में किया जा सकता है साथ ही उपायुक्त, दुमका द्वारा आष्वासन व्यक्त किया गया कि उन इलाकों में पुलिस की गष्ती बढ़ा दी जायेगी। 
सांसद प्रतिनिधि श्री विजय कुमार सिंह द्वारा असाध्य रोग के नियम एवं प्रक्रिया का प्रचार-प्रसार बैनर पोस्टर के माध्यम से प्रखण्ड एवं जिला मुख्यालयों में करने का सुझाव दिया गया।
अंत में अनुपालन पर संतोष व्यक्त किया गया तथा उप विकास आयुक्त, दुमका द्वारा उपस्थित गणमान्य का धन्यवाद ज्ञापन किया गया।


No comments:

Post a Comment