Tuesday 30 June 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 161 दिनांक - 30/06/2015
भोगनाडीह, साहेबगंज दिनांक 30 जून 2015
अमर षहीद के वंषजों को बेहतर षिक्षण संस्थानों में निःषुल्क मिलेगी षिक्षा
-रघुवर दास, मुख्यमंत्री झारखण्ड
झारखंड के मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आगामी सितम्बर महीने में साहेबगंज के मनीहारी घाट पर गंगा में प्रस्तावित पुल का षिलान्यास कराया जायेगा। राज्य सरकार द्वारा इस दिषा में पहल षुरू कर दी गयी है। श्री दास आज साहेबगंज जिले के अमर षहीद सिदो, कान्हु, चांद भैरव के पैतृक गांव भोगनाडीह में उनकी प्रतिमा पर माल्यापर्ण करने और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार अमर षहीदों के वंषजों के संरक्षण और संवद्धर्न के लिए कृत संकल्प है। इसलिए उन्होंने साहेबगंज के उपायुक्त को भोगनाडीह में अमर षहीद सिदो, कान्हु के परिवार के बच्चों को गैर सरकारी षिक्षण संस्थानों में भी नामांकन कराकर उन्हें निःषुल्क बेहतर षिक्षा मुहैया कराने का निर्देष दिया है। उन्हांेने कहा कि अमर षहीद सिदो, कान्हु की जन्म भूमि भोगनाडीह को सरकार ने गोद लिया है इस गांव में बिजली, पानी, षिक्षा और सड़क की समुचित व्यवस्था की जायेगी और पूरे गांव में तीन माह के भीतर सभी परिवारों के लिए षौचालय निर्माण करने की दिषा में भी अविलम्ब कार्रवाई करने का निर्देष दिया गया है। श्री दास ने इस मौके पर अनुकम्पा के आधार पर 7 अभ्यार्थियों के बीच नियुक्ति पत्र वितरित किये और करोड़ों रूपये की लागत से 24 योजनाआंे का षिलान्यास व 21 योजनाओं को उद्घाटन किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने करोड़ों रूपये की परिसम्पति का वितरण किया। समारोह में श्रम एवं नियोजन मंत्री राज पलिवार, विधायक ताला मरांडी और पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू सहित जिले के वरीय अधिकारी भी मौजूद थे। 






No comments:

Post a Comment