Saturday, 6 June 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 136 दिनांक - 06/05/2015
दुमका दिनांक 06 जून 2015,
आज दिनांक 06.06.2015 को समाहरणालय सभागार में सांसद आदर्श ग्राम योजना अन्तर्गत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक सांसद श्री शिबू सोरेन, दुमका लोकसभा क्षेत्र की अध्यक्षता में सम्पन्न हूई। 
बैठक में सांसद आदर्श ग्राम योजना अन्तर्गत चयनित ग्राम पंचायत - रांगा के समग्र विकास हेतु जिला के विभिन्न विभागों द्वारा तैयार किये गये ग्राम विकास योजना (टपससंहम क्मअमसवचउमदज च्संद) की समीक्षा की गई।
समीक्षा के क्रम में उपायुक्त महोदय द्वारा संबंधित विभागों को बताया गया कि सांसद आदर्श ग्राम योजना एक समय बद्ध योजना है। इसलिए निर्धारित समय सीमा के अन्दर तैयार किये गये ग्राम विकास योजना (टपससंहम क्मअमसवचउमदज च्संद) को ग्राम पंचायत - रांगा में प्राथमिकता देते हुए क्रियान्वित कराना सुनिश्चित किया जाय।
 संासद महोदय द्वारा उपस्थित सभी पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि ग्राम पंचायत-रांगा को केन्द्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के माध्यम से इस तरह विकसित किया जाय कि यह पंचायत न सिर्फ दुमका जिला के लिए अपितु पूरे झारखंड के लिए एक आदर्श पंचायत बने। 
सांसद प्रतिनिधि श्री विजय कुमार सिंह द्वारा स्कूल प्रबंधन समिति को समूचित प्रशिक्षण देने का सुझाव दिया गया साथ ही श्री सिंह द्वारा रांगा पंचायत भवन के पीछे बनी आर0ई0ओ0 रोड जो वर्तमान स्थिति में जर्जर है को पुनः निर्मित करने का प्रस्ताव ग्राम विकास योजना में जोड़ने का सुझाव दिया गया। जिस पर कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा बताया गया कि उक्त पथ निर्माण का प्रस्ताव ग्राम विकास योजना (टपससंहम क्मअमसवचउमदज च्संद) में जोड़ा जा चुका है।
समीक्षा बैठक में  सांसद महोदय के अलावे उपायुक्त, दुमका उप विकास आयुक्त, दुमका, मेसो पदाधिकारी तथा जिला के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment