Monday 22 June 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 147 दिनांक - 16/06/2015
मुख्यमंत्री, झारखण्ड, श्री रघुवर दास आज दिनांक 16 जून 2015 को पूर्वाह्न 10ः00 बजे ई- डिस्ट्रीक्ट परियोजना को वेबकास्टिंग का पूरे राज्य में एक साथ उद्घाटन किये। जिसका सीधा प्रसारण आज 16 जून 2015 को पूर्वाह्न 10ः00 बजे से उपायुक्त, दुमका के सम्मेलन कक्ष में किया गया।
झारखंड ई-डिस्ट्रिक्ट अप्लिकेशन एक व्यापक एवम वेब सक्षम पोर्टल है जो सरकारी सेवाओं के उपयोग का इलेक्ट्रॉनिक द्वार है। यह झारखंड राज्य के विभिन्न विभागों की समस्त सरकारी सेवाओं को एकीकृत तौर पर प्रत्येक नागरिक तक पहुचाने का एक प्रयास है। इसके माध्यम से अनेक सरकारी सेवाओं जैसे प्रमाणपत्र, निर्वाचन पत्र इत्यादि का ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
एन0आई0सी0 द्वारा वेबकास्टिंग के माध्यम से सीधा प्रसारण जिला स्तर पर तथा सभी प्रखंडों एवं पंचायतों में किया गया। उद्घाटन के अवसर पर दुमका जिला, प्रखंड एवं दुमका जिला स्थित सभी 206 पंचायतों के पदाधिकारी, कर्मचारी, पंचायत सेवक, जन प्रतिनिधिगण एवं प्रज्ञा केन्द्र के भी0एल0ई0 सहित करीब 10000 से अधिक नागरिक वेबकास्टिंग के माध्यम से जुड़े रहे।
ई-नागरिक सेवा एवं जन सुविधा केन्द्र से पूर्व प्रज्ञा केन्द्रों के माध्यम से आय प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, निवासी प्रमाण-पत्र, जन्म प्रमाण-पत्र एवं मृत्यु प्रमाण-पत्र को 30 रूपया प्रति प्रमाण पत्र की अदायगी कर निर्गत करने की व्यवस्था किया जाता रहा है। प्रज्ञा केन्द्रों तक प्रमाण पत्र प्राप्त करने में नागरिको को तीस रूपये की राषि अदायगी के साथ केन्द्र तक जाने में परेषानी हुआ करती हैं। जन सुविधा केन्द्र पर सिंगल विन्डो सिस्टम के तहत् उक्त प्रमाण पत्रों को निःषुल्क निर्गत करने का प्रावधान किया गया है। दुमका जिले में जन सुविधा केन्द्र विकास भवन में कार्यरत है जहाँ उक्त पाॅच तरह के प्रमाण पत्रों यथा आय प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, निवासी प्रमाण-पत्र, जन्म प्रमाण-पत्र एवं मृत्यु प्रमाण-पत्र के लिए सेवा के अधिकार अधिनियम 2011 में निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत निर्गत करने हेतु आवेदन दिये जा सकेगे तथा किसी जानकारी के लिए टाॅल फ्री नम्बर 06434-222288 पर संपर्क किया जा सकेगा। आॅनलाईन द्वारा प्रमाण पत्रों के लिए आवेदन पत्र को जाॅच हेतु संबंधित कार्यालय को भेजा जाना है । जांचोपरान्त जन सुविधा केन्द्र से आॅनलाईन सर्टिफिकेट निर्गत होगा। कृत कार्रवाई की सूचना संबंधित रिफरेंस नम्बर ूूूण्ेमतअपबमवदसपदमण्हवअण्पद पर डालकर प्राप्त की जा सकेगी।
सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना लागू होने से नागरिकों खासकर छात्रों, जिन्हे प्रमाण पत्रों के लिए महीनों चक्कर लगाना पड़ता था, उन्हें अब निषुल्क सिंगल विन्डो सिस्टम के तहत जन सुविधा केन्द्र से उक्त प्रमाण पत्र निर्गत हो सकेगा, जिससे उनमें खुषी की लहर है। उक्त उदघाटन के अवसर पर जिला मुख्यालय सहित प्रंखडों एवं पंचायतों के प्रज्ञा केन्द्रों पर 2-2 प्रमाण पत्र टोकन रूप में निर्गत किये गये।
मुख्यमंत्री, झारखण्ड, श्री रघुवर दास जी द्वारा वेबकास्ट के माध्यम से जिला स्तरीय ई-नागरिक सेवा एवं जन सुविधा केन्द्र के उदघाटन के अवसर पर अपर समाहत्र्ता, दुमका, श्री संदीप दुबे, कार्यपालक दण्डाधिकारी, दुमका -सह- नोडल पदाधिकारी, जन सुविधा केन्द्र एवं जन संवाद केन्द्र, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहत्र्ता, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला षिक्षा अधीक्षक, ई0 डिस्ट्रीक्ट मैनेजर सहित जिला के अन्य पदाधिकारी एवं समाहरणालय के कर्मी, मिडिया कर्मी एवं जनप्रतिनिधि गण उपस्थिति थे।



No comments:

Post a Comment