सूचना भवन, दुमका
प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 149 दिनांक - 19/06/2015
आज दिनांक 19.06.2015 को उपायुक्त के समाहरणालय सभागार में राजस्व एवं भू हस्तांतरण, भू अर्जन, आंतरिक संसाधन एवं रोड टास्क फोर्स की बैठक उपायुक्त दुमका श्री राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में सर्वप्रथम उपायुक्त ने डी0सी0 चैक से गांधी मैदान तक लगाये जा रहे चेकर्स टाईल्स लगाया जा रहा है इसे और आगे तक लगाने हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देष दिया।
उपायुक्त, दुमका श्री राहुल कुमार सिन्हा ने ग्रामीण जलापूर्ति योजना प्प् के अन्तर्गत मसलिया प्रखंड के मौजा षितपहाड़ी में बिछाये गये पाईप लाईन से कितने व्यक्तियों को कनेक्षन मिला है तथा और व्यक्तियों को कनेक्षन लेने हेतु प्रेरित करने का निर्देष कार्यपालक अभियंता को दिया गया।
उपायुक्त ने हारोरायडीह के मिनी टावर की सफाई कार्य हो रहा है या नहीं इसकी जाँच प्रतिवेदन अंचल अधिकारी को देने हेतु निर्देष दिया गया। राजपाड़ा एवं कुकुरतोपा में कुल 20 मौजा है जिनमें से कुल कितने मौजा में वाटर कनेक्षन उपलब्ध कराया गया है। इसका भी जाँच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेष दिया गया।
प्रस्तावित भूमि का हस्तांतरण हेतु कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत बासुकीनाथ को राषि उपलब्ध कराने का निर्देष दिया गया तथा वासुकिनाथ मंदिर का कचरा डम्प करने का निर्देष नगर पंचायत वासुकिनाथ को दिया गया।
बैठक में उपायुक्त दुमका ने सभी अंचल अधिकारी, दुमका को राजस्व संग्रहण करने हेतु निर्देष दिया गया।
उपायुक्त ने बर्न युनिट, फुड एण्ड ड्रग्स भवन आदि के निर्माण कार्य प्रस्तावित है। इसके लिए सदर अस्पताल में उपलब्ध जमीन एवं पूराने व जर्जर भवनों को तोड कर निर्माण करने का निदेष दिया।
बैठक में उपायुक्त के अलावे अपर समाहत्र्ता, वन प्रमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहत्र्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी राजस्व शाखा, सहायक आयुक्त वाणिज्यकर, सभी अंचल अधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद दुमका एवं नगर पंचायत वासुकिनाथ, सचिव बाजार समिति, मापतौल पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, राष्ट्रीय बचत पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल एवं संबंधित विभाग के कर्मचारीगण उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment