Wednesday, 23 October 2019

दिनांक-23 अक्टूबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1909

पैदावार बढ़ाने के लिए खेत का नहीं,पौधे का पटवन जरूरी...

आत्मा सभागार में किसानों के बीच मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के द्वितीय क़िस्त का वितरण समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राज्य सरकार द्वारा कृषि के उन्नत तकनीक सीखने हेतु इजराइल भेजे गए शिकारीपाड़ा प्रखंड के प्रगतिशील कृषक राजेश हांसदा ने अपने अनुभव को किसान भाइयों बहनों के समक्ष रखा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार इजराइल के कृषक सीमित संसाधनों में खेती कर अपने आय को बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं उसे सभी को अनुकरण करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इजराइल के पानी के अभाव में भी वहाँ के कृषक अनार,केला,पपीता सहित कई अन्य फल और फूल और सब्जी की खेती वैज्ञानिक विधि से उन्नत तरीके से करते हैं जिस कारण उनके फसल बाजार में बेहतर मूल्यों पर बिकती है साथ ही उनकी आय भी बढ़ती है। नई-नई तकनीक का उपयोग कर अपने पैदावार को बढ़ाने का कार्य करते हैं उन्होंने कहा कि खेत को नहीं पौधे को पटवन करना जरूरी है। संथाल परगना में सिंचाई एक बड़ी समस्या है। इस दौरान हम तकनीक का उपयोग कर पौधे का पटवन आसानी से कर सकते हैं। ड्रिप इरिगेशन,रेन इरिगेशन,स्प्रिंकलर के माध्यम से हम अपने पैदावार को बढ़ा सकते हैं। इजराइल के किसान उत्पादित फसल को दूसरे देशों में भी भेजते हैं इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि तकनीक कृषि के लिए कितना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि हम सभी अगर जागरूक होकर सरकार की योजनाओं का लाभ लें तथा कृषि के लिए उन्नत तकनीकों का उपयोग करें तो निश्चित रूप से हमारे भी आय में वृद्धि होगी।

No comments:

Post a Comment