Thursday, 31 October 2019

दिनांक-31 अक्टूबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1970

प्रखण्ड कार्यालय रामगढ़ में सरदार पटेल की 144 वां जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर प्रखण्ड स्तर के अधिकारियों ने सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एकता की शपथ ली। साथ ही प्रखण्ड के सभी पंचायतों में एकता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी रामगढ़ ने कहा कि देश की एकता और अखंडता बनाये रखना ही आज के दिन भारत रत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा एकता और अखंडता पढ़ाया गया पाठ अत्यन्त ही महत्वपूर्ण है और हमे इसे बनाये रखने की जरुरत है। 
इस अवसर पर प्रमुख,20 सूत्री अध्यक्ष,प्रखण्ड चिकित्सा पदाधिकारी,प्रखण्ड स्तरीय अधिकारी कर्मी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment