Thursday 24 October 2019

दिनांक-24 अक्टूबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1935

स्वीप के तहत हस्ताक्षर अभियान की हुई शुरुआत...

लोकतंत्र के महापर्व में आप सभी मतदाता अवश्य भाग लें।अपने मताधिकार का प्रयोग करें यह आपका अधिकार है।उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राजेश्वरी बी ने समाहरणालय में स्वीप कार्यक्रम के तहत आयोजित सिग्नेचर कैंपेन के दौरान कही। उन्होंने कहा कि पूरे जिले में स्वीप कार्यक्रम वोट करेगा दुमका के तहत हस्ताक्षर अभियान व्यापक रूप से चलाया जायेगा।अधिक से अधिक मतदाता हस्ताक्षर अभियान से जुड़ें यह हमारा प्रयास होगा। उन्होंने कहा कि मतदान दिवस को अवकाश का दिन नहीं समझ जाय। इस दौरान अपने घरों से निकलकर मतदान केंद्र तक पहुँचना आपका कर्तव्य है।एक सशक्त राज्य,सशक्त राष्ट्र के निर्माण में आपका एक वोट बहुत ही महत्वपूर्ण है।नए मतदाता अवश्य अपने मताधिकार का प्रयोग करें।लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक करें।उन्होंने कहा कि विद्यालय स्तर पर भी बच्चों को जागरूक किया जाए, भले ही वह मतदान करने की अहर्ता नहीं रखते हो लेकिन बच्चे मतदान की ताकत को समझ कर अपने अभिभावक को मतदान करने के लिए अवश्य कहेंगे।उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप कैलेण्डर का निर्माण स्वीप कोषांग के द्वारा किया गया है। प्रत्येक दिन स्वीप कार्यक्रम के तहत पूरे जिले में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन कर मतदाता को जागरूक करने का कार्य किया जाएगा।उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारीयों एवं कर्मचारियों से समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचकर मतदान करने के लिए लोगों को जागरूक करने की अपील की। इस दौरान उन्होंने सेल्फी पॉइंट का भी उदघाटन किया।उन्होंने कहा कि शहर के महत्वपूर्ण चौक चौराहों पर सेल्फी पॉइंट अधिष्ठापित किये जायेंगे।इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राजेश्वरी बी सहित जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों कर्मियों ने अपने हस्ताक्षर किए।





No comments:

Post a Comment