Wednesday, 23 October 2019

दिनांक-22 अक्टूबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1892

दुमका जिला अंतर्गत 30 आंगनबाड़ी केंद्रों को जिला प्रशासन एवं इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की मदद से
आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र में बदला जाएगा। समाहरणालय, दुमका में जिला प्रशासन एवं इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के बीच एमओयू हस्ताक्षर किया गया है। जिला प्रशासन की ओर से जिला परियोजना पदाधिकारी अरुण कुमार द्विवेदी एवं इंडियन ऑयल के जेनेरल मैनेजर तेजबीर सिंह भंडारी ने एमओयू हस्ताक्षरित किया है। 
आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र में आवश्यक मरम्मती, चहारदीवारी, विद्युत व्यवस्था सहित पढ़ाई सामग्री जैसे वाइट बोर्ड, नोटिस बोर्ड, खेल सामग्री, बच्चों का स्कूल ड्रेस, बेंच-डेस्क आदि जैसी कई जरूरी सुविधाएं बच्चों के लिए उपलब्ध कराएं जाएंगे। इसके लिए आंगनबाड़ी केंद्र के कर्मियों को दो दिन का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
विदित हो कि मसलिया में 9, रामगढ़ में 6, जरमुंडी में 3, सरैयाहाट में 6 एवं जामा में 6 आंगनबाड़ी केंद्र को आदर्श टोटल कितना चल गया आंगनबाड़ी केंद्र रूप में बदलने के लिए चयनित किया गया है।

No comments:

Post a Comment