Thursday 24 October 2019

दिनांक-24 अक्टूबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1921

सूचना जनसंपर्क विभाग दुमका द्वारा चलंत एलईडी वाहन 2 के माध्यम पोषण माह से संबंधित स्थानीय भाषा में ऑडियो/विडियो क्लिप दिखाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में मसलिया प्रखंड, पंचायत हिमतपचर, गांव हिमतपुर में प्रचार प्रसार किया गया। ग्रामीणों को पोषण माह अभियान के तहत बताया कि सभी उम्र के लोग के साथ-साथ बच्चे को 6 माह के होने पर पर्याप्त मात्रा में तरह-तरह का आहार अवश्य खिलाना चाहिए विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थ खाएं जैसे की रोटी/चावल और साथ ही पीले एवं काले रंग की दालें हरी पत्तेदार सब्जियां जैसे पालक मेथी और सरसों पीले फल जैसे आम पका पपीता भी ले यदि मांसाहारी है तो अंडा मांस और मछली खाना चाहिए खाने में दूध दूध से बने पदार्थ और अखरोट आदि शामिल करना चाहिए आंगनबाड़ी से मिलने वाला पोषाहार अवश्य खाना चाहिए। 

No comments:

Post a Comment