Friday, 25 October 2019

दिनांक-25 अक्टूबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1938

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि 31 अक्टूबर को पूरे जिले में सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर शहर के प्रमुख पथों पर विभिन्न समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान रन फॉर यूनिटी दौड़ का भी आयोजन किया जाएगा। यह दौड़ डीसी चौक से प्रारंभ होकर टीन बाजार चौक होते हुए सिंधी चौक तक आयोजित किया जाएगा। इसके उपरांत स्वच्छता एवं राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ समारोह का आयोजन किया जाएगा।
उपायुक्त राजेश्वरी बी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि अपने-अपने प्रखंड कार्यालय में सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाए।

No comments:

Post a Comment