Thursday, 24 October 2019

दिनांक-24 अक्टूबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1917

नए-नए तकनीक का उपयोग कर पैदावार को बढ़ाए...

कृषि विभाग के उपसचिव कृष्ण कुमार पांडे ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है। आज हमारे देश की जनसंख्या बढ़ी है लेकिन कृषि योग्य भूमि कहीं ना कहीं घटते जा रही है।आज आवश्यकता है कि हम उन्नत तकनीक का उपयोग कर कम भूमि में अधिक उत्पादन करें। नए-नए तकनीक का उपयोग कर पैदावार को बढ़ाए। सीमित भूमि में उत्पादकता बढ़ाना आज की जरूरत है। उन्होंने किसानों से कहा कि तकनीक से संबंधित जानकारी प्राप्त करें तथा खेती में इसका लाभ उठाएं।उन्होंने कहा कि सरकार ने कृषि आशीर्वाद योजना एवं किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से अन्नदाताओं को सम्मान देने का कार्य किया है। हमारे किसान भाइयों को कृषि के दौरान पैसा का आभाव नहीं हो इसे ध्यान में रखते हुए क्या योजना चलाई जा रही है।प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री ने किसानों की चिंता की है आपके आय को बढ़ाने के लिए आप को सशक्त करने के लिए सरकार उक्त योजना के माध्यम से राशि उपलब्ध करा रही है। सरकार द्वारा दी गई राशि का उपयोग सही ढंग से करें तथा प्रयास करें कि उक्त राशि को प्रत्येक वर्ष बेहतर ढंग से खेती कर बढ़ाने का कार्य करेंगे।

No comments:

Post a Comment