दिनांक-24 अक्टूबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1916
सरकार ने किसानों को सम्मान देने का कार्य किया है...
किसानों को संबोधित करते हुए अपर समाहर्ता सुनील कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। किसानों को इस योजना के तहत खेती योग्य भूमि के आधार पर राशि उपलब्ध कराई जाती है। किसानों को महाजनों के पास ना जाना पड़े,उन्हें किसी प्रकार का ब्याज साहूकारों को ना देना पड़े। इसे ध्यान में रखते हुए सरकार ने किसानों को मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना तथा किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से सम्मान देने का कार्य किया है। किसान पूर्व में ब्याज में पैसा लेकर खेती करते थे जिससे उन्हें कई प्रकार की परेशानियां होती थी साथ ही उनका आय ब्याज में ही चला जाता था। इस दौरान उन्हें अपने आत्म सम्मान में ठेस पहुंचता था। केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार ने किसानों के दर्द को समझा है तथा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उनके आय में वृद्धि के लिए कई कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए बहुत ही जल्द किसान मेला का आयोजन कर उन्हें नई-नई तकनीकों की जानकारी दी जाएगी। साथ ही राज्य सरकार द्वारा उन्नत तकनीक सीखने हेतु इजराइल भेजे गए किसान इस दौरान अपने अनुभव को साझा करेंगे। उन्होंने किसानों से कहा कि परंपरागत खेती को नहीं छोड़े लेकिन नए नए तकनीक से जुड़कर अपने पैदावार को बढ़ाने का कार्य करें।
No comments:
Post a Comment