Wednesday, 23 October 2019

दिनांक-23 अक्टूबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1906

+2 जिला स्कूल,दुमका में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण की निदेशक प्रेरणा दीक्षित द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के लिए चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया गया। विद्यालय के 10 कमरे में 850 पारा शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। निदेशक प्रेरणा दिक्षित ने विद्यालय में प्रशिक्षण प्राप्त कार्ल रहे पारा शिक्षकों को कहा कि चुनाव के दौरान आपसे किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए आप सभी को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आप पूरी तन्मयता के साथ प्रशिक्षण ले। प्रत्येक छोटी-छोटी बातों को याद रखें।
उन्होंने बताया कि चुनाव में मतदान के दौरान मतदाताओ की जांच भली भांति करे। उन्होंने कहा सबसे पहले आप मतदाता का नाम मतदाता सूची से मिलाएं एवं उनकी पहचान पत्र की अच्छी तरह से जांच ले। इसके बाद उनकी उंगली पर नीला निशान लगाकर मतदान के लिए भेज सकते है। मतदान की पूरी प्रक्रिया के तहत सजगता से कार्य करें।



No comments:

Post a Comment