Thursday, 24 October 2019

दिनांक-24 अक्टूबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1915

सरकार की पूरी टीम आपको आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए कार्य कर रही है...

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर ने कहा कि सरकार मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के माध्यम से किसानों को सम्मान देने का कार्य कर रही है। उन्होंने किसानों से कहा कि नई-नई तकनीकों का उपयोग खेती करने के लिए करें ताकि आय में वृद्धि हो सके सरकार की पूरी टीम आपको आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए कार्य कर रही है। खेती करने के लिए जो भी जानकारियां आपको अपने पूर्वजों से मिली है,उसका उपयोग करते हुए तथा कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों द्वारा दी जा रही जानकारियों को उन्नत कृषि के लिए तथा आय वृद्धि के लिए इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार किसानों की आय को दोगुना करने के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है।आप आर्थिक रूप से सशक्त हो। आपके बच्चों का भविष्य बेहतर हो।आपके जीवन स्तर में सुधार आए यही सरकार की सोच है। जागरूक होकर सरकार की योजनाओं का लाभ लें। जब तक आप जागरूक नहीं होंगे,तब तक सरकार की योजनाएं सफल नहीं हो सकती है।

No comments:

Post a Comment