Friday, 25 October 2019

दिनांक-25 अक्टूबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1944


जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्तराजेश्वरी बी के निदेश पर इंडोर स्टेडियम एवं ग्रामीण विकास अभिकरण दुमका के सभागार में मतगणना कार्य को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए विभिन्न कोषांगों के पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। विधानसभा निर्वाचन 2019 के दौरान मतदान हेतु मतदान से जुड़े सभी कर्मियों को ईवीएम, वीवीपैट का प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर प्रशिक्षकों द्वारा वीवीपैट पर विशेष रूप से फोकस किया गया।
प्रशिक्षकों ने ईवीएम मशीन का कनेक्शन पेपर सील एवं मतदान प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। मतदान कर्मियों को मतदान के दौरान निर्वाचन कार्य को टीम भावना से पूरा कराने का निर्देश दिया गया। इस दौरान मतदान केन्द्रों के बाहर दौ सौ मीटर की परिधि में किसी भी राजनीतिक दलों के बैनर-पोस्टर पाए जाने पर उसे हटवाने का निर्देश दिया गया। मतदाता वोटर कार्ड एवं वोटर कार्ड नहीं रहने की स्थिति में निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित विकल्पों के जरिए ही मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। 


No comments:

Post a Comment