Wednesday 23 October 2019

दिनांक-22 अक्टूबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1891

दुमका जिले के लीड बैंक, इलाहाबाद बैंक के उप महाप्रबंधक सुनील कुमार की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि सारी बैंकिंग की स्थिति कैपिटल देने के कारण अच्छी होती जा रही है इसके लिए ग्राहक से संपर्क कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिससे सभी ग्राहकों को बैंक प्रोडक्ट के बारे में पता चले। प्रोडक्ट दो तरह के होते हैं डिपॉजिट और लोन। इस कार्यक्रम को दो चरण में पूरे देश में चलाया जा रहा है। इसका पहला चरण 7 अक्टूबर से पहले कराया जा चुका है दूसरा चरण 21 अक्टूबर से कराया जाना है। इलाहाबाद बैंक को दूसरे चरण में 10 जिले में एंकर बैंक की जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने कहा कि दुमका के इंडोर स्टेडियम में 23 एवं 24 अक्टूबर को दो दिवसीय ग्राहक संपर्क कार्यक्रम चलाया जाना है। इसके लिए सारे बैंकों के साथ मीटिंग की गई। मीटिंग में सारे बैंकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का दावा किया है। इस संपर्क कार्यक्रम में सारे बैंक को अलग-अलग काउंटर दिया गया है जिसमें वो अपने स्टाल लगाएंगे। इसमें कृषि ऋण,आवास ऋण,वाहन ऋण,एजुकेशन लोन,किसी तरह का पर्सनल लोन,मुद्रा लोन,स्टैंड अप इंडिया आदि विषय मे जानकारी दी गयी। संपर्क कार्यक्रम के दौरान ग्राहकों को स्वीकृति पत्र एवं ऋण वितरण भी किया जाएगा। इसमे नाबार्ड एवं आरबीआई जैसी गवर्नमेंट अथॉरिटीज को भी निमंत्रित किया गया है। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में करीब 70 करोड का ऋण वितरण की संभावना उन्होंने व्यक्त की।


No comments:

Post a Comment