दिनांक-05 अप्रैल 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0278
राज्य के सभी जिलों में वैश्विक महामारी कोविड-19 के पोजेटिव मामलों में पुनः तेजी से वृद्धि हो रही है। ऐसी स्थिति में स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, झारखण्ड, रांची एवं आपदा प्रबंधन निदेशालय के द्वारा राज्य के सभी जिलों में नियंत्रण कक्ष को पुनः सक्रीय रूप से संचालित करने का निदेश दिया गया है।
कोरोना वैश्विक महामारी कोविड-19 के रोकथाम एवं बचाव के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा कराये जा रहे कार्यों के संदर्भ में आपसी समन्वय एवं महामारी से संबंधित सूचनाओं का आदान प्रदान हेतु दुमका बस स्टैण्ड के समीप अवस्थित नियंत्रण कक्ष भवन में कंट्रोल रूम में संचालित है। कोविड-19 कंट्रोल रूम के प्रभारी पदाधिकारी आशफ अली, कार्यपालक दण्डाधिकारी, दुमका एवं श्री अमरदीप हांसदा, ई-डिस्ट्रीक्ट मैनेजर, दुमका है। जिला नियंत्रण कक्ष का सम्पर्क नं0 9508250080 एवं 9934414404 है।
==========================
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment