Wednesday 7 April 2021

दिनांक-05 अप्रैल 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0279

 दिनांक-05 अप्रैल 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0279


दुमका जिले में कोरोना वैश्विक महामारी (कोविड-19) के पॉजिटिव मामलों में पुनः तेजी से वृद्धि हो रही है। कोविड-19 के रोकथाम के मद्देनजर भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के आलोक में पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति के निवास स्थल को केंद्र बिंदु मानकर अनुमानित परिधि क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन घोषित करते हुए उक्त क्षेत्र अंतर्गत आम नागरिकों की आवाजाही बंद रखने एवं जरूरी सामग्रियां उपलब्ध कराने के लिए दंड अधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। ऐसी स्थिति में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 के रोकथाम के मद्देनजर विभिन्न कार्यों के लिए पदाधिकारियों/कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की आवश्यकता पड़ सकती है। ऐसी स्थिति में महत्वपूर्ण कार्यों के त्वरित संपादनार्थ जिलान्तर्गत कार्यालयों को अवकाश के दिनों में भी खुला रखने का निदेश उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी ने दिया है। 

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए अगले आदेश तक के लिए सभी प्रकार के अवकाश को तत्काल प्रभाव से रद्द किया गया है। जिलान्तर्गत सभी कार्यालय प्रधान को निर्देश दिया गया है कि अवकाश के दिनों में भी कार्यालय सामान्य कार्य दिवस की भांति खुला रखेंगे। किसी भी परिस्थिति में अनावश्यक रूप से अवकाश लेकर मुख्यालय से बाहर प्रस्थान नहीं करेंगे। अत्यंत विशेष परिस्थिति में ही उपायुक्त, दुमका से अनुमति प्राप्त करने के उपरांत ही मुख्यालय से बाहर प्रस्थान करेंगे। सभी पदाधिकारियों/कर्मियों को यह भी निर्देश दिया जाता है कि वह अपना संपर्क नंबर (व्हाट्सएप नंबर) सहित अपने अपने कार्यालय प्रधान को उपलब्ध कराते हुए उक्त मोबाइल संख्या 24 घंटे चालू रखना सुनिश्चित करेंगे। औचक जांच के क्रम में यदि कोई भी पदाधिकारी/कर्मी बिना किसी सूचना के अनाधिकृत रूप से जिला मुख्यालय से अनुपस्थित पाए जाते हैं तो इसे राष्ट्रीय आपदा जैसे अति संवेदनशील कार्यों में आदेशों की अवहेलना मानते हुए उनके विरुद्ध तत्क्षण कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी उपरोक्त आदेश को दृढ़ता पूर्वक अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

No comments:

Post a Comment