Wednesday 7 April 2021

दिनांक-5 अप्रैल 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-00280

दिनांक-5 अप्रैल 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-00280


समाहरणालय सभागार में उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में मध्याह्न भोजन योजना के संबंध में स्टेयरिंग-सह-मोनिटरिंग कमिटी की बैठक की गई। बैठक में मध्याह्न भोजन, कुकिंग कास्ट राशि, अतिरिक्त पोषाहार राशि एवं रसोइया का मानदेय विषयों पर चर्चा की गई।

बैठक में उपायुक्त राजेश्वरी बी ने सभी बीईओ को निदेश दिया कि सभी बच्चों के बीच मार्च तक का चावल वितरण कर दिया जाए। उपायुक्त ने कहा कि राज्य से निदेश प्राप्त होने के उपरांत ही कुकिंग कॉस्ट एवं अतिरिक्त पोषाहार राशि का वितरण किया जाए।

जिला शिक्षा अधीक्षक मसुदीप टुडू ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में विद्यालय रसोईया का कुल 10 माह का मानदेय भुगतान किया गया है।

उपायुक्त ने बीईओ को निदेश दिया कि प्रखंड स्तर पर बनाये गए प्रशासनिक दल माह में कम से कम 20 विद्यालयों का निरीक्षण कर, जिला को रिपोर्ट समर्पित करें। एसओपी का पालन करते हुए 8 वी कक्षा के बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन बनाया जाए। उपायुक्त ने समाज कल्याण विभाग को निदेश दिया कि पोषण सखी के साथ विद्यालय का निरीक्षण कर, मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता जांचे एवं रिपोर्ट जिला को समर्पित करें। 


बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ संजय सिंह, जिला शिक्षा अधीक्षक एवं सभी प्रखंड के बीईओ उपस्थित थे। 


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





No comments:

Post a Comment