Tuesday 6 April 2021

दिनांक-24 मार्च 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-252

 दिनांक-24 मार्च 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-252


कोविड-19 के लॉकडाउन के पश्चात विद्यालय का संचालन प्रारंभ किया गया है। तथा विद्यालय आने वाले विद्यार्थियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। उक्त परिस्थिति में कोरोना महामारी से बचाव के जागरूकता हेतु स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा यूनिसेफ झारखंड के संयुक्त प्रयास से 19 से 25 मार्च 2021 तक "अपनी सुरक्षा अपने हाथ" राज्य स्तरीय अभियान का आयोजन किया गया है। "अपनी सुरक्षा अपने हाथ" कार्यक्रम के तहत रांची से भेजे गए कोरोना महामारी से बचाव के प्रचार रथ को दुमका जिले के विभिन्न प्रखंडों के विद्यालयों के पोषक क्षेत्र में प्रचार प्रचार हेतु उपायुक्त राजेश्वरी बी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त द्वारा सभी विद्यालय प्रधान को कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव के मुख्य उपाय जैसे सदैव मास्क का उपयोग, नियमित अंतराल पर हाथ को साबुन से धोना, सैनिटाइजर का उपयोग,

फेस के शील्ड का उपयोग, भीड़भाड़ वाले स्थानों में दो गज की दूरी बनाकर रखना आदि का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने हेतु प्रेरित किया गया ताकि लोग अधिक से अधिक जागरूक हो सके। इस अभियान के तहत विद्यालय स्तर पर विद्यालय प्रबंधन समिति, बाल संसद, सरस्वती वाहिनी, जल सेना, किशोरी समूह एवं अन्य छात्र-छात्राओं का उन्मुखीकरण एवं प्रचार सामग्री का प्रदर्शन, चित्रकला, कविता एवं नारा हेतु प्रतियोगिता की तैयारी एवं प्रखंड स्तर पर गुरु गोष्ठी के माध्यम से प्रखंड स्तरीय उन्मुखीकरण एवं प्रचार सामग्री का प्रदर्शन एवं वितरण का आयोजन किया जाना है।

इस अवसर पर  पुलिस अधीक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एवं एसडीपीओ मौजूद थे।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment