Tuesday, 6 April 2021

दिनांक-24 मार्च 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-253

 दिनांक-24 मार्च 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-253


सरैयाहाट, जरमुंडी, मसलिया एवं जामा में  शिविर का आयोजन...


उपायुक्त राजेश्वरी बी के निर्देशानुसार झारखंड सरकार की महत्वपूर्ण योजना झारखंड कृषि ऋण माफी योजना अंतर्गत पात्र किसानों को योजना का लाभ दिलाने हेतु सरैयाहाट, जरमुंडी, मसलिया एवं जामा प्रखंड में लाभुकों की संख्या अधिक होने के कारण शिविर लगाकर अधिक से अधिक किसानों को झारखंड कृषि ऋण माफी योजना का लाभ दिलाने हेतु शिविर का आयोजन निर्धारित किया गया है। 

  25 मार्च 2021 को सरैयाहाट एवं जरमुंडी प्रखण्ड में 10:00 से 4:00 बजे तक नावाडीह पंचायत भवन, हंसडीहा मध्य विद्यालय हंसडीहा, दिग्घी पंचायत भवन, सरैयाहाट प्रखंड मुख्यालय, बासुकीनाथ प्रखंड परिसर, तालझारी रा0 उच्च विद्यालय तालझारी में। 

26 मार्च 2021 को मसलिया एवं जामा प्रखंड में 10:00 से 4:00 बजे तक दलाही रा0 उ0 विद्यालय दलाही, गोलबन्धा पंचायत भवन, प्रखंड मुख्यालय मसलिया, प्रखंड मुख्यालय जामा, चिकनिया पंचायत भवन, पंचायत भवन महारो में।

किसान अपने आधार कार्ड, राशन कार्ड, केसीसी ऋण खाता पासबुक एवं टोकन मनी के लिए एक रुपये नगद अपने साथ लेकर आएं।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

No comments:

Post a Comment