Tuesday, 6 April 2021

दिनांक- 26 मार्च 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0261

 दिनांक- 26 मार्च 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0261


अनावश्यक घर से बाहर निकलने से बचें।कोविड 19 से बचाव के नियम एवं सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन का पालन करते हुए त्यौहार मनायें।जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या कम हो चुकी थी।लेकिन वर्तमान में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है।जिसे ध्यान में रखते हुए कई आवश्यक कदम उठाना जरूरी है। उक्त बातें समाहरणालय सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कही।


उन्होंने कहा कि 1 सप्ताह पूर्व जहां कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या सिर्फ 4 थी,वही वर्तमान समय में 29 संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है।जो निश्चित रूप से चिंता का विषय है। इन सभी मरीजों का कोई भी यात्रा इतिहास नहीं रहा है। इससे यह साफ पता चलता है कि कोरोना से बचाव के नियमों का नहीं पालन करने के कारण उक्त सभी लोग संक्रमित हुए हैं। उन्होंने लोगों से अपील किया है कि नियमित रूप से मास्क का प्रयोग करें।सामाजिक दूरी का पालन अवश्य करें। कहा कि कुछ दिन पूर्व अभियान चलाकर मास्क नहीं पहनने वाले लोगों पर कार्रवाई की गई थी।आने वाले दिनों में भी इसी प्रकार से अभियान चलाया जाएगा। कहा कि ऐसा देखा जा रहा है कि वैक्सीन लेने के बाद लोग कोरोना से बचाव के नियमों का पालन नहीं करते हैं जिसके कारण फिर से संक्रमित होने की संभावना बनी रहती है। वैक्सीन लेने के बाद भी करो ना से बचाव के नियमों का पालन करना आवश्यक है। कोरोना को हराने के लिए "दवाई भी और कड़ाई भी" जरूरी है।


उन्होंने कहा कि जिले में कुल 1448 लोग अब तक कोरोना से संक्रमित हुए हैं। 1404 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं।15 लोगों की मृत्यु हो गई है।कहा कि कोविशील्ड के कुल 75340 डोज़ जिले को प्राप्त हुए थे वहीं को-वैक्सीन के 23230 डोज़ प्राप्त हुए थे।सभी का वितरण प्रखंड स्तर तक कर दिया गया है।


उन्होंने कहा कि वैक्सीन हेतु 8481 हेल्थ केयर वर्कर का रजिस्ट्रेशन किया गया था।जिनमें 7298 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज़ दिया जा चुका है तथा 4650 लोग दोनों डोज़ ले चुके हैं।फ्रंट लाइन वर्कर के 17157 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया था जिनमें 12362 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज़ दिया जा चुका है तथा 3192 लोगों को दोनों डोज़ ले चुके हैं।अभियान चलाकर आम नागरिकों को भी वैक्सीन दिया जा रहा था जिनमें ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में 54343  लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया जिनमें 52867 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज़ दिया गया है।


उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में सोशल मीडिया किसी भी सूचना के संप्रेषण का एक बेहतर माध्यम बन चुका है। कई बार गलत सूचनाओं के संप्रेषण से विधि व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो जाती है उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने से बचें शांति भंग करने की कोई कोशिश करता है तो निश्चित रूप से विधि सम्मत कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो ने कहा कि होली के त्यौहार के दौरान सावधानी बरतने की जरूरत है।उन्होंने लोगों से अपील किया है कि घर पर रहकर अपने परिवारजनों के साथ होली का त्यौहार मनाए।कहा कि होली मिलन समारोह आदि का आयोजन करने के लिए जिला प्रशासन से अनुमति लेनी होगी।सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन द्वारा निर्धारित संख्या के साथ ही होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा सकता है।किसी भी प्रकार के जुलूस निकालकर या बड़ी तादाद लोगों का जुटान कर होली मनाने की मनाही होगी।


इस अवसर पर उप विकास आयुक्त डॉ संजय सिंह,अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो,निदेशक आईटीडीए राजेश राय, सिविल सर्जन आनंद झा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अल्बर्ट बिलुंग,एलआरडीसी विनय मनीष लकड़ा,जिला योजना पदाधिकारी अरुण द्विवेदी,जिला शिक्षा अधीक्षक मसूदी टुडू,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अंजना भारती आदि उपस्थित थे।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment