Tuesday 6 April 2021

दिनांक-26 मार्च 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-260

 दिनांक-26 मार्च 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-260


जिला शिक्षा पदाधिकारी की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट सम्पूर्णा को लेकर आयोजित हुआ वेबिनार।

=======================

 900 लोगों ने लिया भाग।

=======================जिला शिक्षा पदाधिकारी मसूदी टूडू की अध्यक्षता में जिला स्तरीय वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार में ज़ूम मीटिंग के माध्यम से लगभग 900 शिक्षक, संस्था प्रधान, कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय की वार्डन एवं शिक्षिकाएं, बीईईओ, बीपीओ, एसआरजी, डीआरजी, प्रखंड संसाधन सेवी एवं संकुल संसाधन सेवी  व स्वास्थ्य एवं कल्याण दूत शामिल हुए थे। प्रतिभागियों का संबोधन जिला शिक्षा अधिकारी मसुद्दी टुडू जी, क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी नीलम जी, DPM हेल्थ विभाग से राकेश आनंद जी के साथ पीरामल फाउंडेशन के विवेक कुमार व अन्य जन सम्पूर्णा समूह ने किया।

आयुष्मान भारत के तरह झारखण्ड राज्य के सभी 19 आकांक्षी जिलों में स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी क्रम में प्रोजेक्ट संपूर्णा राज्य के पांच जिलों (चतरा, पलामू, दुमका, गिरिडीह और पुरबी सिंघ्भुम) के 60 आवासीय व गैर आवासीय स्कूल में सामाजिक व भावनात्मक शिक्षा के तहत सम्पूर्ण बाल विकास करने का दिशा में कार्यरत है।

उपर्युक्त क्रम में जिला स्तर पर तीन वेबिनार आयोजित किये जायेंगे जिसके पहले वेबिनार का सफल आयोजन 26  मार्च को शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग व प्रोजेक्ट संपूर्णा कंसोर्टियम के सह्सह्योग से किया गया।

वेबिनार के माध्यम से  शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग व सम्पूर्णा कंसोर्टियम  एक्सपर्ट वक्ताओं ने कोविड के चलते बच्चों के शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण व सामाजिक और भावनातमक विकास पर पड़े कुप्रभावों तथा सुधार के तरीको पर विस्तृत चर्चा की। इस बात को प्रमुखता से बल दिया गया की बच्चों को उनके कठिन अनुभवों से निकलने में मदद की जाये तथा कैसे शिक्षक उनके साथ विद्यालय में सुगम और उत्साहपूर्ण वातावरण का निर्माण कर सकते है। इस तरह के वेबिनार का आयोजन निरंतर क्रम में होता रहेगा जिसके माध्यम से जागरूकता व क्षमता संवर्धन किया जायेगा। पूरे कार्यक्रम का समन्वय अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी एवं जिला संसाधन सेवी, झारखण्ड शिक्षा परियोजना दुमका ने किया तथा कार्यक्रम को सफल बनाया।


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment