Friday 4 October 2019

दिनांक-04 अक्टूबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1776

पूजा पंडालों में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं हो...

-राजेश्वरी बी,उपायुक्त दुमका

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने निदेश दिया है कि दुर्गा पूजा के दौरान जिले के सभी पूजा पंडालों में सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग नहीं हो इसे सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर 2019 से संपूर्ण जिले में सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग पूर्णत प्रतिबंधित किया गया है। थरमोकोल,प्लास्टिक के थाली,कटोरी,ग्लास,चम्मच,कैरी बैग आदि सिंगल यूज़ प्लास्टिक की श्रेणी में आते हैं। इन प्लास्टिक का एक बार इस्तेमाल के बाद इसका विनिष्टिकरण संभव नहीं हो पाता है। यह प्लास्टिक पर्यावरण के लिए हानिकारक होते हैं। साथ ही इन प्लास्टिकों को जानवरों के खा लेने से उनके स्वास्थ्य पर भी गंभीर प्रभाव पड़ता है। 
उपायुक्त राजेश्वरी बी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी,सभी अंचल अधिकारी, सभी थाना प्रभारी को निदेश दिया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र के पूजा पंडालों के सदस्यों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने हेतु सख्त रूप से निर्देशित करें। सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने वाले समिति के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने कहा कि सभी पूजा पंडाल के सदस्यों को निर्देशित किया जाए कि पंडाल स्थलों पर बैनर/ सूचनापट्ट लगाकर आम जनों से भी इसका उपयोग नहीं करने की अपील की जाए।

No comments:

Post a Comment