Thursday 17 October 2019

दिनांक-17 अक्टूबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1831

उप निदेशक जनसंपर्क की अध्यक्षता में आयोजित की गयी पीआर रिसोर्स पर्सन की बैठक...

उप निदेशक जनसंपर्क शालिनी वर्मा की अध्यक्षता में सूचना भवन में पीआर रिसोर्स पर्सन की बैठक आयोजित की गयी।इस अवसर पर उन्होंने सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए किये जा रहे कार्यों के संबंध में पीआर नोडल पर्सन से जानकारी लिया। उन्होंने सारे नोडल पर्सन से उनके द्वारा दी गयी अबतक की न्यूज़ के बारे में पूछा ओर निदेश देते हुए कहा कि न्यूज़ देने की संख्या को बढ़ाये। 

उन्होंने कहा कि पीआर नोडल दुमका क्षेत्र में बहुत अच्छा काम कर रही है और इसे बेहतर से बेहतर बनाना है। पीआर नोडल को प्रोत्साहित करते हुए उप निदेशक शालिनी वर्मा ने कहा मुख्यालय में रहकर टीम पीआरडी को सुदूरवर्ती क्षेत्रों में सरकार तथा जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे कार्यों की सारी जानकारी इकट्ठा करना थोड़ा मुश्किल होता है इसलिए यह कार्य आप पीआर नोडल को सौंपा गया है। 

इस दौरान इंडियन पंच दैनिक अखबार ब्यूरो प्रमुख दुमका राजकुमार उपाध्याय द्वारा पीआर रिसोर्स पर्सन को न्यूज़ लिखने के विधि से अवगत कराया गया। उन्होंने कहा कि न्यूज़ में महत्वपूर्ण जानकारियां अवश्य रहे इसका ध्यान रखें।कोई भी ऐसी बात नहीं हो जिससे किसी प्रकार का संशय रहे।

इस अवसर पर विभिन्न कार्यालयों के पीआर रिसोर्स पर्सन उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment