Friday 18 October 2019

दिनांक-17 अक्टूबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1834

रामगढ़ प्रखंड के कांजो, भतूड़ीयावी एवं कोआम पंचायत में जन-जागरूकता अभियान चलाया गया। मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र तथा जिला जनसंपर्क कार्यालय, दुमका द्वारा जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन उक्त पंचायत में किया गया।

 जनसंवाद केंद्र रांची से आए मुख्य प्रशिक्षक अभिष ठाकुर, जिला शिकायत निवारण समन्वयक मानस दत्ता एवं जिला जनसंपर्क कार्यालय,दुमका से कमल किशोर पंजियारा ने ग्रामीणों को मुख्यमंत्री जनसंवाद की पूरी कार्यप्रणाली तथा शिकायत करने के तरीकों के बारे में विस्तार से बताया।

उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए केन्द्र और राज्य के माध्यम से संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। जनसवांद मुख्यालय से आए मुख्य प्रशिक्षक ने संक्षिप्त रूप से संवाद स्थापित करते हुए मुख्यमंत्री जनसंवाद केन्द्र, (टोल फ्री नं.-181) की कार्यप्रणाली से अवगत कराते हुए ग्रामीणों को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। मौके पर खास तौर पर मुख्यमंत्री सुकन्या योजना के सभी पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी गयी। साथ ही मुख्यमंत्री कृषि आशिर्वाद योजना और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं का पूरा ब्यौरा दिया गया। इसके अलावा जीवन ज्योति बीमा योजना, जीवन सुरक्षा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, आयुष्मान भारत-पीएमजेएवाई, मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना, डॉ.भीमराव अंबेडकर विधवा आवास योजना, वृद्धा और विधवा पेंशन के अलावा दिव्यांगजनों के लिए स्वामी विवेकानन्द निःशक्त प्रोत्साहन योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, जननी सुरक्षा योजना, कन्यादान योजना और शादी शगुन योजना समेत जेएसएलपीएस के सखी मंडल के बारे में भी बताया गया।  

इस कार्यक्रम में एलईडी वाहन द्वारा वीडियो के माध्यम से लोगो को जागरूक किया गया।
कार्यक्रमो में पंचायत के मुखिया, वार्ड सदस्य, कृषक मित्र, आंगनबाड़ी सेविका, जल सहिया, रोजगार सेवक, पंचायत सचिव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment