Monday, 21 October 2019

दिनांक-22 अक्टूबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1878

विधानसभा चुनाव से संबंधित वेबसाइट बनाया गया है..

विधानसभा निर्वाचन 2019 के सफलतापूर्वक संचालन के लिए जिला प्रशासन की ओर से "votekaregadumka.in" के नाम से वेबसाइट बनाया गया।
इसका उद्देश्य निर्वाचन के दौरान इससे होने वाले लाभों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध होगी। इसमें निर्वाचन से संबंधित सभी मूलभूत तथ्यों यथा विधानसभा क्षेत्र,निर्वाचन पदाधिकारी,मतदान केंद्र संबंधित सभी सूचनाओं के साथ-साथ विधानसभा निर्वाचन 2019 के दौरान निर्गत होने वाली सभी आदेशों/ प्रतिनियुक्ति पत्रों एवं स्वीप के तहत किए जा रहे कार्यक्रमों के संबंध में सभी जानकारियां इस वेबसाइट पर उपलब्ध होंगी। सभी सूचनाएं जिला प्रशासन तथा निर्वाचन कार्यालय द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी। वेबसाइट को एनआईसी की टीम के द्वारा विकसित किया गया है। जो आम जनों के लिए काफी लाभकारी सिद्ध होगा।

No comments:

Post a Comment