Friday 4 October 2019

दिनांक-04 अक्टूबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1773
जिले में पोषण माह अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सूचना जनसंपर्क विभाग की ओर चयनित कलाकारों के द्वारा गीत संगीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आज प्रयास फाउंडेशन के द्वारा पोषण माह अभियान के तहत प्रखंड शिकारीपाड़ा, पंचायत कुशपहाड़ी गांव बरमसिया में रह रहे ग्रामीणों, महिलाओं को स्वच्छता और साफ-सफाई के बारे में बताते हुए कहा कि हमेशा साफ बर्तन में ढक कर रखा हुआ शुद्ध पानी पिए, बर्तन को ऊंचे स्थान पर लंबी डंडी वाली टिसनी के साथ रखें। अपनी स्वच्छता सुनिश्चित करें। हमेशा खाना बनाने, स्तनपान से पहले बच्चे को खिलाने से पहले, सोच के बाद और बच्चे के मल के निपटाने के बाद साबुन और पानी से हाथ अवश्य धोएँ। बच्चे को खाना खिलाने से पहले बच्चे के हाथों को साबुन और पानी से जरूर धोएँ। शौच के लिए हमेशा शौचालय का उपयोग ही करें। किशोरिया और महिलाएं माहवारी के दौरान व्यक्तिगत साफ-सफाई का ध्यान रखें।


No comments:

Post a Comment