Saturday 19 October 2019

दिनांक-19 अक्टूबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1849

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में हर वर्ष नवीनीकरण एक वर्ष के दौरान किसी भी कारण से मृत्यु होने पर जीवन बीमा कवर है। किसी भी कारणवश सदस्य की मृत्यु होने पर 2 लाख देय होंगे। प्रीमियम राशि 330/- रु प्रति सदस्य प्रति वर्ष है। प्रीमियम का भुगतान कैसे किया जायेगा - प्रीमियम राशि खाताधारी के बचत बैंक से सुविधा के अनुसार एक किस्त में काट ली जाएगी। ये सारी जानकारी सूचना भवन दुमका के लाईट एण्ड साउंड वाहन के द्वारा प्रखंड मसलिया, पंचायत चिगलपहाड़ी, गांव चिगलपहाड़ी में उपस्थित लोगो को नाट्क प्रस्तुत कर बताया गया।

No comments:

Post a Comment