Friday 18 October 2019

दिनांक-18 अक्टूबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1843

विधानसभा चुनाव 2019 को ध्यान में रखते हुए स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में स्वीप कार्यक्रम के तहत किये जाने वाले विभिन्न आयोजनों के संबंध में बैठक आयोजित किया गया।उन्होंने कहा कि स्वीप के तहत किये जाने वाले कार्यक्रमों के लिए कैलेंडर तैयार किया जायेगा।अलग अलग तिथि में पूरे जिले में विभिन्न मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।मतदान प्रतिशत में वृद्धि हो यह हमारा लक्ष्य होगा। स्वीप के तहत आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में इस बार कई नए आयोजन किये जायेंगे।पीडब्ल्यूडी वोटर्स के लिये भी कार्यक्रमों के आयोजन किए जाएंगे।महिलाओं की गोष्टी,मेहंदी प्रतियोगिता,रंगोली प्रतियोगिता,रैली आदि का आयोजन भी किया जाएगा।महत्वपूर्ण त्यौहारों पर भी स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्थानीय भाषा मे लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया जाएगा।
इस अवसर पर उप निदेशक जनसंपर्क शालिनी वर्मा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्वेता भारती, परियोजना पदाधिकारी चंद्रशेखर पांडेय आदि उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment