Friday 18 October 2019

दिनांक-18 अक्टूबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1838

आसनशोल कुरुवा विद्यालय में बच्चों को दी गई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड रोबोटिक लर्निंग सिसटम की जानकारी
उत्क्रमित उच्च विद्यालय आसनशोल कुरुवा जामा में कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस बेस्ड रोबोटिक लर्निंग सिस्टम के माध्यम से तकनीकी क्षेत्र में नित नये हो रहे बदलावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर विद्यालय के विज्ञान शिक्षक मदन कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें तकनीकी क्षेत्र में तेजी से हो रहे बदलावों के प्रति सचेष्ट रहना चाहिए ताकि हमारा जीवन और आसान बन सके।बताया कि आज से 10-15 वर्ष पूर्व हम सोच भी नहीं सकते थे कि हम दूर बैठे किसी व्यक्ति से प्रत्यक्ष रुबरु होकर बात भी कर सकते हैं,परंतु आज यह सबके लिए सहज संभव है।उसीप्रकार शिक्षा,स्वास्थ्य,यातायात, कृषि,सूचना तकनीक,रोबोटिक्स आदि विविध क्षेत्रों में नित नये बदलाव हो रहे हैं, जिसे अपनाने के लिए हमें अपने आप को तैयार रखना चाहिए ताकि आने वाले समय में हमें एक स्वच्छ पर्यावरण में सुविधायुक्त बेहतर जीवन जीने में आसानी हो।
बताते चलें कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा विभिन्न राज्यों के विविध जिलों के चुनिंदा कुछ विद्यालयों में टैबलेट में पूर्व से प्रोग्राम किये गये 10 चुनिंदा चित्रकथा के माध्यम से स्कूली बच्चों में भविष्य में होनेवाले तकनीकी बदलावों के बारे में जानकारी दी जा रही है।
अवसर पर विद्यालय के शिक्षक विजय कुमार, अल्ताफ अंसारी, विद्यालय प्रधान अभिमन्यु पोद्दार,बलराम कापरी तथा शिवशंभु शर्मा मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment