Thursday 31 May 2018

दुमका 29 मई 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 285 
लोकसभा आम चुनाव 2014 के दौरान जरमुंडी प्रखंड के नोनीहाट राजा बाजार मस्जिद टोला के रहने वाले मैजिक वाहन चालक आलमगीर साई को सरसाजोल में हुए नक्सली घटना के दौरान गोली लगी थी । उनकी पूरी जांच राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान रांची में चिकित्सक दल द्वारा किया गया था एवम जाँच के उपरांत उन्हें 20 प्रतिशत विकलांगता प्रमाण पत्र भी निर्गत किया गया है । मंगलवार को दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार द्वारा अनुदान की ₹200000( दो लाख ) की स्वीकृत राशि वाहन चालक आलमगीर साई को दी गई । इस अवसर पर उपायुक्त मुकेश कुमार के साथ उप निर्वाचन पदाधिकारी विद्याभूषण कुमार उपस्थित थे ।

Monday 28 May 2018

दुमका 28 मई 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 284 
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना की समीक्षा जिला सूचना विज्ञान केन्द्र में की गई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान उन्होंने कहा कि जितना समय महिलायें जलावन इकट्ठा करने तथा भोजन पकाने में व्यतीत करती हैं, उतना  समय का सदुपयोग करें तो आर्थिक उन्नति कर सकती हैं। महिलाएँ अपना कौशल विकास के माध्यम से सिलाई कढ़ाई का कार्य आदि करते हुए स्वरोजगार से जुड़ सकती है। उज्जवला गैस योजना के कारण महिलायें अपने बच्चों तथा परिवार पर ज्यादा समय दे पाती हैं तथा समय की बचत होती है। महिलायें मनपसंद का खाना भी बनाती है तथा स्वरोजगार से जुड़कर वे अपना गैस सिलिंडर की रिफिलिंग भी कर पाती हैं।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त शषिरंजन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी षिवनारायण यादव, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्वेता भारती, जिला उद्योग केन्द्र के माहाप्रबंधक रमेष प्रसाद गुप्ता, संबंधित पदाधिकारी एवं उज्जवला गैस योजना से संबंधित लाभुक उपस्थित थे।


दुमका 28 मई 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 283 
डीआरडीए सभागार में खुले में खुले में शौच मुक्त सत्यापित पंचायतों के सामाजिक आंकेक्षण हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। सोषल आॅडिट यूनिट टीम के डीआरपी अनंत कुमार, बीआरपी कंचन कुमार और पूजा भारती ने बताया कि दुमका जिला के गोपीकांदर प्रखंड के ओरमो पंचयात, कुशचीरा पंचयात के सभी गांव तथा काठीकुंड के असनपहाड़ी पंचयात के सभी गांव का अंकेक्षण 29 मई 2018 से 12 जून 2018 तक किया जाएगा। 
इस अवसर पर उपविकास आयुक्त शशि रंजन, कार्यपालक अभियंता सुधकांत झा, जिला स्वच्छ भारत प्रेरक अमित कुमार, गोपीकांदर एवं काठीकुंड प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार एवं सुनील वर्मा, जिला समन्वयक संजीव रंजन  के साथ संबंधित पंचायतों के मुखिया एवं जलसहिया उपस्थित थे।
     
दुमका 26 मई 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या 282
मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र द्वारा आयोजित जन जागरूकता कार्यक्रम जामा प्रखंड के भैरवपुर पंचायत के आदिवासी बहुल गांव थानदार डुमरिया में आयोजित किया गया। गांव के वट वृक्ष के छांव तले 50 से अधिक लोगों को जनसंवाद में शिकायत करने के तरीके टोल फ्री नंबर 181 का उपयोग करने और जनसंवाद की कार्यप्रणाली के बारे में लोगों को बताया गया।  कार्यक्रम में अधिकतर महिलाओं ने पेंशन राशि, राशन कार्ड वितरण में अनियमितताएं आदि समस्याओं के बारे में बताया। जनसंवाद टीम के प्रतिनिधि प्रियव्रत सिंह ने सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर इसका लाभ लेने के लिए लोगों को प्रेरित किया। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए सभी कागजात दुरुस्त करने के बाद ही संबंधित अधिकारी को दें और उनसे रिसीविंग कॉपी जरूर ले लें। यह आपका अधिकार है। अगर कोई अधिकारी रिसीविंग कॉपी देने में आनाकानी करे तो तुरंत 181 पर कॉल कर इसकी जानकारी दें। कार्यक्रम में बी.सी. ओ. सखी चंद्र दास भैरवपुर पंचायत के गोपाल सोरेन, पंचायत सचिव अशोक कुमार गुप्ता, वार्ड सदस्य सेवंती सोरेन व अन्य प्रतिनिधि मौजूद थे। कार्यक्रम में जनसंवाद पत्रिका का वितरण किया गया। अंत में क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। जिनमें सुलेमान टूडू, सुनीता मुर्मू और सुखी टूडू शामिल थे। जनसंवाद की टीम कार्यक्रम स्थल से खानगी के बाद भैरवपुर के दूसरे गांव में कई जगह लोगों को जनसंवाद की पत्रिका वितरित की गई और उन्हें अपनी शिकायत और सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया। मुख्य प्रशिक्षक नारायण विश्वकर्मा और शिकायत निवारण समन्वयक शम्मी कुणाल ने घर घर  जाकर ग्रामीणों को जागरुक करने का प्रयास किया।




Saturday 26 May 2018

दुमका 26 मई 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 281 
दुमका प्रखंड के बड़तल्ली पंचायत के ग्राम चपुड़िया के लुखी हेम्ब्रम को लाल कार्ड योजना के तहत विगत 1 वर्ष से खाद्यान्न प्राप्त न होने की शिकायत पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी शिवनारायण यादव, अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा अनिल टुडू तथा प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह ने उनके घर पहुंच कर उनका हालचाल लिया। उन्होंने संबंधित जनवितरण प्रणाली विक्रेता (मां काली स्वयं सहायता समूह बड़तल्ली)  से इस संबंध में पूछताछ की। इस दौरान पता चला कि ई पॉस मशीन में लुखी हेम्ब्रम का अंगूठा स्वीकार न होने के कारण उन्हें खाद्यान्न नहीं मिल पा रहा था। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों के द्वारा अपवाद पंजी संधारण कर एक मुस्त सभी बकाया (1 वर्ष) का खाद्यान्न लाभुक को उपलब्ध कराया। इस दौरान संबंधित जन वितरण प्रणाली विक्रेता को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक माह खाद्यान्न एवं अन्य सामग्री अपवाद पंजी के आधार पर देना सुनिश्चित करें। अन्यथा उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी। 
लुखी हेम्ब्रम की पुत्री झुमरी हांसदा को सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत लाभान्वित कराने का निर्देश दिया गया। उपस्थित सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा के द्वारा स्थल पर ही झुमरी हांसदा का आवेदन भरवाया गया। सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा ने कहा कि सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर एक माह के अंदर सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत लाभान्वित कर दिया जाएगा।





Friday 25 May 2018

दुमका 25 मई 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 280 
मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र द्वारा आयोजित जन जागरूकता कार्यक्रम सरैयाहाट प्रखंड के बनियारा पंचायत में 150 लोगों के बीच सफलतापूर्वक बनियारा गांव के दुर्गा स्थान के समीप पीपल वृक्ष की छांव तले चैपाल लगाकर कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न कराया गया। पंचायत की मुखिया सुंदरी मरांडी और रोजगार सेवक दुलाल मंडल के सहयोग से करीब 150 लोगों को जुटाया गया।  कार्यक्रम में 80 प्रतिशत महिलाओं ने भाग लिया। ग्रामीणों को जन संवाद की कार्यप्रणाली और टाॅल फ्री नम्बर 181 की विस्तृत जानकारी दी गई। इसके अलावा 15 विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर जनसंवाद पत्रिका का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी के माध्यम से पूछे गए सवालों के सही जवाब देने वालों को पुरस्कृत किया गया। इनमें सूरज कुमार नूतन देवी विजय बंजारा शामिल थे। कार्यक्रम में वार्ड सदस्य शेख रंजीत सदाकत अंसारी, ग्राम प्रधान सुभाष भगत, जलसहिया निर्मला देवी आदि शामिल थे। जनसंवाद केंद्र की टीम की ओर से नारायण विश्वकर्मा, प्रियव्रत सिंह, शम्मी कुणाल ने लोगों को अपनी शिकायत के लिए 181 पर कॉल करने की सलाह दी। 



   

Thursday 24 May 2018

दुमका 24 मई 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 279 
मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र द्वारा मसलिया प्रखंड के सांपचला पंचायत सचिवालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों ने मोबाइल कनेक्टिविटी की समस्या के बारे में जानकारी दी। पंचायत के लोगों ने बताया कि जनसंवाद केंद्र में उनकी शिकायतों का निष्पादन कई बार हो चुका है। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को टोल फ्री नंबर 181 के बारे में बताया गया। जनसंवाद की टीम की ओर से उपस्थित ग्रामीणों को जनसंवाद में शिकायत दर्ज करने के तरीके एवं उसकी कार्यप्रणाली की जानकारी दी गई। इसके अलावा विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत रुप से बताया गया। मुख्यतः प्रधानमंत्री मातृत्व योजना, मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना, जोहार योजना, तेजस्विनी योजना की जानकारियां दी गई। इस दौरान जन संवाद पत्रिका भी लोगों के बीच वितरित की गई। 
लोगों को संबोधित करते हुए मसलिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि जनसंवाद केंद्र की कार्यशैली की जितनी भी सराहना की जाए कम है। यह केंद्र लोगों की शिकायतों को दूर करने में कारगर साबित हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि शिकायत दर्ज करने से पूर्व स्थानीय स्तर पर एक बार प्रयास अवश्य कर लें इसके बाद ही जनसंवाद केंद्र में शिकायत दर्ज कराएं ।
इस दौरान क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। विभिन्न योजनाओं से संबंधित सवाल का सही जवाब देने वाले प्रतिभागी को पुरस्कृत भी किया गया ।
जनसंवाद के नारायण विश्वकर्मा, प्रियव्रत सिंह, शिकायत निवारक समन्वयक शम्मी कुणाल के साथ पंचायत के मुखिया प्रदीप मुर्मू, उप मुखिया कार्तिक मंडल, वार्ड सदस्य, रोजगार सेवक, पंचायत समिति सदस्य आदि उपस्थित थे।






दुमका 24 मई 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 278 
भूमि संरक्षण विभाग दुमका द्वारा 24 मई से 7 जून तक जलने वाले जल संचय पखवाड़ा का उद्घाटन दुमका प्रखंड के लखिकुंडी पंचायत के चोरकट्टा ग्राम के तालाब जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास कर समाज कल्याण मंत्री डॉ0 लुईस मरांडी ने किया। 24 मई से 7 जून तक पूरे राज्य में जल संचय पखवाड़ा मनाया जाना है।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए समाज कल्याण मंत्री डॉ0 लुईस मरांडी ने कहा कि सरकार पर्यावरण, जल संचय को लेकर लगातार कार्यक्रम चला रही है। जिससे स्पष्ट है कि सरकार जल संचय तथा पर्यावरण को लेकर गंभीर है। पिछले दिनों पर्यावरण संरक्षण के लिए लाखों पौधारोपण किया गया। उन्होंने कहा कि जल, जीवन के लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। जल के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। उन्होंने सभी से अपील की कि पानी बर्बाद ना करें पानी को बचाने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि जलस्तर धीरे-धीरे नीचे जा रहा है। वह दिन दूर नहीं जब जल की समस्या एक बड़ी समस्या के रूप में हम सभी के सामने होगी। हमें आज ही सतर्क होने की जरूरत है। पानी के महत्व को समझना होगा और इसके संरक्षण के लिए सभी को प्रयासरत होना होगा। उन्होंने कहा कि आपके द्वारा इस गांव में तालाब की मांग की गई थी और आप की मांगों को पूरा करने के लिए सरकार का कृतसंकल्पित है। सरकार सभी योजनाओं को गंभीरता से ले रही है। पूरे राज्य में हो रहे विकास कार्य पर सरकार लगातार मॉनिटरिंग कर रही है। उन्होंने इस दौरान अपने विधायक निधि से स्नानघर और घाट के निर्माण की भी घोषणा की। 
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त शशि रंजन ने कहा कि जल संचय पखवाड़ा 24 तारीख से 7 जून तक मनाया जाना है। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा निर्देश दिया गया है कि जितने भी तालाब, बांध आदि है उनमें जल संचय का कार्य किया जाए। जिला प्रशासन द्वारा हर तरह के तालाब के जीर्णोद्धार का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बरसात के जल को रोकने का कार्य किया जाएगा। बोरा बांध, चेकडैम, छोटा तालाब बनाकर जल संचय करने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोई भी कार्य ग्रामीणों की भागीदारी के बिना पूरा नहीं हो सकता आपकी भागीदारी से ही कोई भी योजना सफल हो सकती है। यह कार्यक्रम निश्चित रूप से आपके सहयोग से सफल होगा।
कृषि निदेशालय के अवर सचिव मणि भूषण श्रीवास्तव ने कहा कि जल संरक्षण करना सरकार का संकल्प है और तालाब का जीर्णोद्धार इस दिशा में यह एक पहल है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के सहयोग से ही यह कार्य पूरा होगा। आप सभी आगे आएं और सरकार के संकल्प को पूरा करने में अपना योगदान दें। 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य रखा गया है। जमीन की चिन्हितिकरण कर जल संचय करने का कार्य किया जाएगा। पानी की समस्या भविष्य में ना हो इसके लिए हमें आज से ही सतर्क होने की जरूरत है।
इस अवसर पर समाज कल्याण मंत्री डॉ0 लुईस मरांडी के साथ उप विकास आयुक्त शशिरंजन, अवर सचिव कृषि निदेशालय रांची मणि भूषण श्रीवास्तव, जिला कृषि पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद, आत्मा परियोजना निदेशक डॉ0 दिवेश कुमार सिंह, निवास मंडल सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।     




Wednesday 23 May 2018

दुमका 23 मई 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 277 
जरमुंडी प्रखंड के भालकी पंचायत में मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 200 से अधिक लोगों के बीच जनसंवाद की टीम के द्वारा लगभग 15 योजनाओं की जानकारी दी गई। इसके अलावा जनसंवाद में शिकायत दर्ज करने के तरीके बताए गए साथ ही टोल फ्री नंबर 181 पर भी शिकायत दर्ज करने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया। इस दौरान महिलाएं नशापान के विरुद्ध दिखाई दी। उपस्थित महिलाओं ने कहा कि अवैध शराब पर अविलंब रोक लगनी चाहिए।
इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश डुंगडुंग ने कहा कि जनसंवाद केंद्र की उपयोगिता का लाभ लें साथ ही उन्होंने कहा कि सरकारी योजनायें आपके लिए है। जनसंवाद केंद्र द्वारा लोगों के बीच जागरूकता फैलाने का कार्य वास्तव में कबील ए तारीफ है।
इस अवसर पर पंचायत के मुखिया, उप मुखिया, पंचायत सचिव, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, ग्राम प्रधान आदि उपस्थित थे।




दुमका 23 मई 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 276 
राज्य महिला आयोग द्वारा आॅपन कोर्ट का आयोजन परिसदन दुमका में किया गया। इस अवसर पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती कल्याणी शरण ने बताया कि दुमका जिले में दहेज हत्या, दहेज प्रताड़ना, डायन विसाही जैसी घटनाओं में कमी हुई है लेकिन अभी पूर्णतः रूकी नहीं है। इस विषय पर और कार्य करने की जरूरत है, महिलाओं को जगरूक करना होगा। साथ ही लोगों को भी जागरूक होना होगा। उन्होंने कहा कि बलात्कार की घटनायें, महिला प्रताड़ना पर विषेष रूप से कार्य करने की जरूरत है। दोषियों को सजा मिले लेकिन निर्दोष को सजा ना हो इसपर ध्यान देने की जरूरत है। 
आॅपेन कोर्ट में दुमका जिले से कुल 39, जामताड़ा से 1 तथा गोड्डा से 7 मामले आये। 13 नये मामले भी आये।  जिसमें 11 मामलों का निष्पादन किया गया। 10 मामलों को उपायुक्त तथा पुलिस अधीक्षक के पास भेजा गया तथा तीन मामलों को उच्च स्तरीय सुनवाई हेतु रखा गया।  
आॅपेन कोर्ट में मुख्यतः यौन शोषण, घरेलु हिंसा, दहेज प्रताड़ना, मारपीट तथा जमीन से जुड़े मुद्दे शामिल थे। 
इससे पूर्व उपायुक्त मुकेष कुमार ने दुमका जिला पर बने काॅफीटेबल बुक, मोमेन्टो महिला आयोग की अध्यक्ष को भेंट किया। 
इस अवसर पर आरती राणा, पूणम प्रकाष, शर्मिला सोरेन, चन्द्रषेखर झा, रानी कस्तुरी, सोनी प्रिया, रिंकी कुमारी आदि उपस्थित थी। 


दुमका 23 मई 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 275 
सोलर पावर प्लांट समाहरणालय की नई उपलब्धि...
डाॅ0 लुईस मरांडी, समाज कल्याण मंत्री
घर-घर तक पहुंचेगी बिजली की तरंगें...
मुकेश कुमार, उपायुक्त, दुमका 
समाहरणालय दुमका में 60 किलोवाट क्षमता के ग्रीड कनेक्टेड सोलर रूफटाॅप पावर प्लांट का आॅनलाईन उद्घाटन समाज कल्याण मंत्री डाॅ0 लुईस मरांडी द्वारा समाहरणालय सभागार से किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त मुकेष कुमार के साथ जिला प्रषासन की पूरी टीम उपस्थित थे। 
संबोधित करते हुए समाज कल्याण मंत्री डाॅ0 लुईस मरांडी ने समाहरणालय के नई उपलब्धि के लिए उपायुक्त मुकेष कुमार और उनकी पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह आईएसओ प्रमाणित समाहरणालय के लिए उपलब्धि है। सरकार द्वारा विकास का कार्य निरंतर हो रहा है और आगे भी होता रहेगा। उन्होंने कहा कि सोलर पावर प्लांट समाहरणालय के साथ साथ जिले के लिए भी एक उपलब्धि है। इसकी विषेषता लोगों को पता चलनी चाहिये ताकि सक्षम लोग इसका इस्तेमाल कर बिजली की बचत कर सके। उन्होंने कहा कि मीडिया समाज का आईना है। मीडिया भी सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों को लोगों के समक्ष ईमानदारी पूर्वक रखे ताकि लोगों में सरकार की योजनओं के प्रति जागरूकता बढ़े। उन्होंने कहा कि उपायुक्त ठीक इसी प्रकार का सोलर पावर प्लांट सदर अस्पताल दुमका में लगाने की प्रक्रिया करें। सदर अस्पताल दुमका जिला के लोगों की लाईफ लाईन है। इसे जिला प्रषासन और भी बेहतर ढंग से दुरूस्त करे ताकि यहां आने वाले मरीजों को अच्छी सुविधायें मिल सके।
सम्बोधित करते हुए उपायुक्त मुकेष कुमार ने कहा कि जिला प्रषासन बहुत जल्द सदर अस्पताल दुमका तथा बाकी सभी सरकारी कार्यालयों में भी सोलर प्लांट लगाने की दिषा में कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि यह समाहरणालय के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। आईएसओ सर्टिफाईड समाहरणालय में आधारभूत संरचना और सौन्दर्यीकरण का कार्य किया गया है। यहां आने वाले लोगों को बैठने की बेहतर सुविधा, शुद्ध पेयजल आदि सुविधायें मिल रही है। यह समाहरणालय अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार तथा झारखण्ड सरकार का घर घर बिजली पहुंचाने के संकल्प पर जिला प्रषासन पूरी तत्परता के साथ कार्य कर रहा है। सभी प्रखंड, पंचायतों, सरकारी भवनों, सभी घरांे तक हर हाल में बिजली पहुंचाई जायेगी। सौभाग्य योजना, दीन दयाल उपाध्याय योजना के द्वारा बिजली पहुंचाने के लिए संबंधित कार्यकारी एजेंसी को निदेष दिये गये हैं। हर घर तक बिजली की तरंगें पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि मलुटी में बिजली की समस्या पर भी विभाग कार्य कर रहा है। दो महीने के भीतर समस्या खत्म होगी उन्होंने कहा कि सौभाग्य योजना का व्यापक प्रचार प्रसार कराने की जरूरत है जिसके लिए भी निदेष दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि बिजली की स्थिति आने वाले समय में और भी बेहतर होगा। इस दिषा में कार्य किया जा रहा है। पावर सबस्टेषन के लिए जमीन उपलब्ध करा दिया गया है।
उप विकास आयुक्त शषिरंजन ने कहा कि आने वाले समय में नवीकरणीय उर्जा का महत्व और भी बढ़ेगा। भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा इसे बढ़ावा देने के लिए कार्य किया जा रहा है। सरकारी भवन को ग्रीन बिल्डींग के रूप में जेरेडा द्वारा विकसित किया जा रहा है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा खूंटी जिले से इसकी शुरूआत की गई थी। उसी क्रम में आगे बढ़ते हुए समाहरणालय भवन दुमका में सोलर प्लांट की स्थापना की गई है। यह सोलर प्लांट पूर्णतः बैट्री से कार्य करता है जिससे बिजली की काफी बचत होगी साथ ही बिजली पर निर्भरता कम होगी।  
इस अवसर पर समाज कल्याण मंत्री डाॅ0 लुईस मरांडी, उपायुक्त मुकेष कुमार तथा जिला प्रषासन के अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे। 




दुमका 23 मई 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 274 
उपायुक्त मुकेष कुमार की अध्यक्षता में बिजली से संबंधित सभी योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला प्रषासन के अधिकारी कार्यकारी एजेंसी के लोग उपस्थित थे। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारी को निदेष दिया कि केन्द्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा दिसम्बर 2018 तक घर घर बिजली पहुंचाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए तेजी से कार्य करें। किसी प्रकार की समस्या अगर आती हो तो इसकी सूचना जिला प्रषासन को दें। कार्य किसी भी कीमत पर रूके नहीं इसका ध्यान रखें। उन्होंने अधिकारियों एवं कार्यकारी ऐजेंसी से अद्यतन स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि बरसात आने से पूर्व अधीक से अधीक पोल स्थापित करने का प्रयास करें ताकि बरसात में लोगों को परेषानी का सामना ना करना पड़े। 2591 गांवों का विद्युतिकरण किया जाना है। वायरिंग के कार्य में तेजी लायें। टाईम लाईन बनाकर कार्य करें ताकि ससमय कार्य पूरा हो सके। उन्होंने कहा कि सौभाग्य योजना के तहत 1,00,000 (एक लाख) का लक्ष्य दिया गया है। इस योजना के तहत फ्री बिजली कनेक्षन दिया जाना है। उपायुक्त ने सौभाग्य योजना के तहत बिजली कनेक्षन की समीक्षा की एवं कार्य में तेजी लाने का भी निदेष दिया। उन्होंने कहा कि निर्बाध बिजली के लिए ग्रीड स्टेषन पावर सबस्टेषन का निर्माण किया जा रहा है ताकि लोगों को 24x7 बिजली मिले। सरकार द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। जिला प्रषासन निरंतर इस दिषा में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना के तहत 5 हजार बीपीएल परिवारों तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है और इस दिषा में तेजी से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निदेष दिया कि सभी स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र, सरकारी भावन का भी विद्युतीकरण किया जाय इसे सुनिष्चित करें। बासुकिनाथ स्थित नन्दी चैक से लेकर मंदिर परिसर तक तथा षिवगंगा के चारो ओर के क्षेत्रों में लाईट लगाने का कार्य में तेजी लायें तथा बरसात से पूर्व सभी बिजली केबल को टाईट करें। मलूटी क्षेत्र में बिजली की समस्या को भादो महोत्सव से पहले दूर करने का निदेष दिया। इस दौरान उन्होंने आईपीडीएस (इन्टीग्रेटेड पावर डेवलपमेंट स्कीम), उजाला योजना की भी समीक्षा की एवं कई महत्वपूर्ण निदेष भी दिये। 


दुमका 23 मई 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 273 
निदेषक, खेलकूद एवं युवाकार्य निदेषालय, पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवाकार्य विभाग, झारखंड रांची के निदेषानुसार नवसृजित आवासीय बालिका फुटबाॅल प्रषिक्षण केन्द्र दुमका के लिए बालिका खिलाड़ियों के लिए प्रतिभा चयन प्रतियोगिता का आयोजन ए.टीम ग्राउण्ड मैदान, दुमका के सामने तीरंदाजी प्रषिक्षण केन्द्र में किया गया। इस चयन प्रतियोगिता में चाईबासा, खुटी, साहेबगंज गोडडा सहित कई जिलों से अनेक बच्चे भाग लेने पहुंचे। प्रथम चरण में प्रतियोगिता के लिए कुल 47 बालिकाओं का चयन किया गया, जांच प्रक्रिया के उपरांत कुल 25 बालिकाओं का अंतिम रूप से चयन किया गया। 
इस चयन प्रतियोगिता में जिला नजारत उपसमाहर्ता सह जिला खेल पदाधिकारी, डाँ सुदेष कुमार, खेल निदेषालय रांची से दो कोच अंजुलुस तिर्की, सुभाष तिर्की, खेल समन्वयक, ब्रेन्टिस किस्कु, कोच मोहन कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।





Tuesday 22 May 2018

दुमका 22 मई 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 272 
राज्य स्तरीय अनुश्रवण दल द्वारा स्वच्छ भारत मिषन (ग्रामीण) के तहत दुमका जिले के 16 ग्रामों का शौचालय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान राज्य स्तरीय दल द्वारा लाभुक के घर में शौचालय उपलब्ध है या नहीं, शौचालय की छत किस सामग्री से निर्मित है, शौचालय का उपयोग लाभुक द्वारा किया जा रहा है अथवा नहीं, शौचालय के साथ पानी टंकी का उपयोग किया जा रहा है या नहीं आदि बिंदुओं पर विषेष रूप से निरीक्षण किया गया। आंगनबाड़ी केन्द्र एवं पंचायत भवन में शौचालय की स्थिति का भी अवलोकन अनुश्रवण दल द्वारा किया गया। इस दौरान मुखिया एवं जल सहिया को निदेष दिया गया कि शौचालय के आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ बनाये रखें। शौचालयों का बेहतर ढंग से रंग रोगन किया जाय।  






दुमका 22 मई 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 271 
राष्ट्रीय महिला आयोग के निदेष पर राज्य महिला आयोग द्वारा कानूनी जागरूकता संबंधित दो दिवसीय कार्यषाला का आयोजन इन्डोर स्टेडियम में किया गया। इस कार्यषाला में महिलाओं को कानूनी जानकारियाँ दी गई तथा उनके हक के बारे में भी उन्हें बताया गया। कार्यषाला का समापन मंगलवार को विधिवत रूप से किया गया। इसके उपरांत राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती कल्याणी शरण के द्वारा केन्द्रीय कारा दुमका का निरीक्षण किया गया। उन्होंने जेल में साफ सफाई तथा अन्य सुविधाओं का जायजा लिया।
प्रेस के प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जेल मंे महिला कैदियों को सारी जरूरी सुविधायें दी जा रही हैं। महिला कैदी बिल्कुल सुरक्षित है। कौषल विकास के तहत महिलाओं को रोजगार से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। महिलाओं को आर्थिक रूप से सषक्त करना आवष्यक है। उन्होंने कहा कि महिलाओं से जुड़ी मामलों पर आयोग खुद संज्ञान लेता है। आयोग आपके द्वार पहुंचकर महिला से जुड़ी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास कर रही है। महिला सुरक्षित रहेंगी तभी समाज का विकास हो सकेगा। उन्होंने जेल के निरीक्षण के दौरान महिला कैदियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना तथा संबंधित को उनकी समस्या दूर करने का निदेष दिया। उन्होंने कहा की दोषी बचे नहीं लेकिन किसी निर्दोष को सजा ना हो इसका ध्यान रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि दिनांक 23 मई 2018 को झारखंड राज्य महिला आयोग के द्वारा परिसदन दुमका में पूर्वा0 11ः00 बजे से आॅपेन कोर्ट (खुली अदालत) का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर दुमका, गोड्डा एवं जामताड़ा के पूर्व सेे दर्ज मामलों की सुनवाई की जायेगी। आयोग के द्वारा नये मामलों की भी सुनवाई की जायेगी। कोई भी पिड़ित महिला अपनी षिकायत आयोग के समक्ष रख सकती हैं। 

Thursday 17 May 2018

दुमका 17 मई 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 269 
दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार ने रामगढ़ प्रखंड के विभिन्न ग्रामों में 545 पहाड़िया लाभुकों को विगत 3 माह से
पीटीजी डाकिया योजना के तहत खाद्यान्न न मिलने की सूचना पर संज्ञान लेते हुए निदेषक एनईपी विनय कुमार सिंकू
की अध्यक्षता में एक टीम का गठन किया। ’समिति के अध्यक्ष’ निदेषक एनईपी विनय कुमार सिंकू एवं ’समिति के
सदस्य’ कार्यपालक दण्डाधिकारी सह जिला नजारत उप समाहर्ता डाॅ0 सुदेष कुमार द्वारा रामगढ़ प्रखंड के अमडीहा
ग्राम में 30 परिवारों के बीच खाद्यान्न वितरित किया गया। अन्य जगहों पर खाद्यान्न वितरण की कार्रवाई चल रही है। उपायुक्त ने कहा कि पीटीजी डाकिया योजना पहाड़िया समुदाय के लोगों को खाद्यान्न उनके घर तक पहुंचाने के लिए
चलाई जा रही है। अगर कोई भी व्यक्ति द्वारा इस योजना के क्रियान्वयन में उदासीनता बरती जाती है तो उक्त
व्यक्ति के विरूद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि लापरवाही बर्दाष्त नहीं की जाएगी, साथ ही
उन्होंने संबंधित टीम को निदेष दिया कि उक्त मामले की जांच करते हुए संबंधित अधिकारी की चिन्हितीकरण कर
अविलम्ब उनसे स्पष्टिकरण मांगा जाय।
दुमका 17 मई 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 268 
समाहरणालय सभा कक्ष में राज्य स्तरीय टीम द्वारा होने वाले शौचालय निर्माण एवं उसकी वर्तमान स्थिति के निरीक्षण में सहयोग करने हेतु विभिन्न प्रखंड से आये 40 स्वयंसेवकों को जिलास्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इन स्वयंसेवकों द्वारा दुमका के 16 ग्रामों में यथा दुमका के गादीकोरैया और रानीबहाल, गोपीकांदर के पहाड़पुर, जामा के ताराजोरा और गानुवा मारनी, जरमुंडी के करहरिया और सुखजोरा, काठीकुंड के बरतल्ला और दुधिया, मसलिया के ठाढ़ी, रामगढ़ के महुलबना और कड़हरा, रानीश्वर के हरिपुर, सरैयाहाट के कछुआ, करुडीह एवं माथा केशो के निरीक्षण में सहयोग किया जायेगा। स्वच्छ भारत मिशन के राज्य सलाहकार अजय कुमार के द्वारा शौचालय के निरीक्षण के दौरान ध्यान देने वाले विभिन्न पहलुओं के बारे में स्वयंसेवकों को विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी। 
उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान लाभुक स्वयं सेवक के घर में शौचालय की उपलब्धता है अथवा नही, शौचालय की छत किस सामग्री से निर्मित है, शौचालय का उपयोग लाभुक द्वारा किया जा रहा है अथवा नहीं, शौचालय के साथ निर्मित पानी टंकी का उपयोग किया जा रहा अथवा नहीं इन विषयों पर निरीक्षण दल को स्पष्ट जानकारी उपलब्ध करायेंगे। इस अवसर पर कार्यपालक अभियंता सुधकांत झा, किशोर कुमार वर्मा, जिला स्वच्छ भारत प्रेरक अमित कुमार तथा जिला समन्वयक एवं अन्य उपस्थित थे। 


दुमका 14 मई 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 267 
दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में जिले में चल रहे आवास निर्माण एवं शौचालय निर्माण आदि विकास कार्यों की समीक्षा की। इस अवसर पर सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि आवास निर्माण में किसी प्रकार की शिथिलता ना बरती जाए। हर जरूरत मंद को जल्द से जल्द आवास मिले इसे सुनिष्चित करें। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी रामगढ़ तथा दुमका से धीमी गति से चल रहे आवास निर्माण कार्य के लिए कारण पृच्छा की। उन्होंने मसलिया प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी की प्रषंसा करते हुए कहा कि सरकार की और भी बाकी योजनाओं को जनजन तक पहुंचाने का कार्य करें। ताकि लोगों के बीच जिला प्रषासन द्वारा किये जा रहे कार्यों की विष्वसनियता बनी रहे। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही सारी योजनायें जमीन पर दिखाई दे। अपने कार्यकाल में ऐसा कार्य करके जायें की लोग आपको याद करे। कहा कि कालाजार, कृषि, डोभा निर्माण आदि की भी समीक्षा आप करें। जनता से मिलें उनकी समस्याओं को सुनें और उनका त्वरित समाधान करें। उन्होंने कहा कि प्रखंड विकास पदाधिकारी क्षेत्र का भी भ्रमण करें। सरकारी योजनाओं के लाभुक से कोई एक रुपया ना लें इसे सुनिष्चित करें। आवास व शौचालय के निर्माण में अगर कोई बाधा उत्पन्न करता है या राशि की डिमांड करता है तो जिला प्रषासन वैसे लोगों से शख्ती से निबटेगा। उन्होंने कहा कि यहां के लोग मासूम हैं, उनका हक छिनने का अधिकार किसी को नहीं है। सरकार की योजनाओं को हम सबको मिलकर पूरा करना है। उन्होंने कहा की बिचैलियों को चिन्हित कर सूचित करें जिला प्रषासन विधिसम्मत कार्रवाई करेगा। 
इस अवसर पर उन्होंने शौचालय निर्माण की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारी को निदेष दिया कि जल्द से जल्द बेस लाईन से जिले को ओडीएफ घोषित करें। धीमी गति से चल रहे शौचालय निमार्ण कार्य के लिए पेय जल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता से कारण  पृच्छा करने का निदेष संबंधित अधिकारी को दिया। उन्होंने कहा कि अगर मई माह में जिले को बेस लाईन से ओडीएफ नहीं किया जाता है तो संबंधित अधिकारी पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी। लक्ष्य के अनुरूप कार्य कर जल्द से जल्द शौचालय निर्माण कार्य को पूरा करें। कार्य में तेजी लायें किसी प्रकार की परेषानी इस दौरान आती हो तो उचित माध्यम से इसकी सूचना दें। 
बैठक में निदेषक डीआरडीए दिलेष्वर महतो, निदेषक एनईपी विनय कुमार सिंकू, सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।


Sunday 13 May 2018

दुमका 13 मई 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 266 
1 से 10 तक के सभी सिक्के मान्य हैं...
दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि 1 से 10 तक के सभी सिक्के मान्य हैं। सिक्का स्वीकार नहीं करने वालों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उपायुक्त ने कड़ी चेतावनी देते हुए निर्देश जारी किया। उन्होंने सभी बैंकों एवं दुकानदारों से अपील किया कि वे ग्राहकों से 1 से 10 तक का सिक्का स्वीकार करें। उपायुक्त ने कहा कि ये सिक्के भारत सरकार के द्वारा जारी किया गया है तथा यह पूरी तरह वैध (लीगल टेंडर) है। उन्होंने कहा कि अगर बैंक सिक्का लेने से इनकार करे तो इसकी सूचना एलडीएम को दें। दुकानदार यदि सिक्का लेने से इनकार करते हैं तो उनके विरूद्ध भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी। कुछ निहित स्वार्थी तत्व अफवाह फैला रहे हैं जिसपर ध्यान न दिया जाय।

दुमका 12 मई 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 265 
राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम कालाजार उन्मूलन एवं कीटनाशी छिड़काव से संबंधित जागरूकता कार्यशाला का आयोजन समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में आयोजित की गई । 
इस अवसर पर संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त शशि रंजन ने कहा कि आज के जमाने में इस तरह की बीमारी होना वास्तव में एक गंभीर समस्या है। दुमका जिला के लिए कालाजार किसी धब्बे से कम नहीं है हमें मिल कर कार्य करना होगा तभी यह धब्बा इस जिला से खत्म होगा। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि कंप्लीट स्प्रे कराया जाए स्प्रे करा कर ही इस बीमारी को खत्म किया जा सकता है। वैसे लोगों को चिन्हित किया जाए जो 2 हफ्ते से ज्यादा बुखार से ग्रसित है। उन्होंने कहा कि लोगों के बीच जागरूकता फैलाई जाए ऐसे मरीजों को झारखंड सरकार तथा केंद्र सरकार राशि भी प्रदान करती है ।सहिया का योगदान कालाजार को खत्म करने में अति महत्वपूर्ण है ।उन्होंने कहा कि सभी 10 प्रखंडों के कालाजार से प्रभावित क्षेत्रों में विशेष कार्य करने की जरूरत है। सबसे ज्यादा दुमका जिले के 6 प्रखंड इस बीमारी से ग्रसित है । उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भी अपील की की कालाजार से बचने के लिए किए जा रहे छिड़काव में अपना योगदान दें । छिड़काव से 1 दिन पूर्व मायकिंग कर लोगों को सूचित किया जाए। बरसात से पूर्व ग्रामीण क्षेत्रों में मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है इसे ध्यान में रखते हुए छिड़काव किया जाए।
उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि सारे एमओआईसी  स्प्रे के दौरान फील्ड विजिट करें इसे सुनिश्चित किया जाए ।  किसी प्रकार की अगर परेशानी आती हो तो उचित माध्यम से संचार कर जिला प्रशासन को इसकी सूचना दें, जिला प्रशासन आपकी हर समस्याओं को दूर करने के लिए तत्पर है । 
उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि कालाजार से प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर लोगों को जागरुक करने का कार्य करें,लोगों को इस बीमारी के बारे में बताएं । जब तक लोगों में जागरूकता नहीं आएगी तब तक इस बीमारी को सिर्फ हमारे प्रयास से खत्म नहीं किया जा सकता। लोगों का भी प्रयास इसे खत्म करने में अपेक्षित है ।



दुमका 11 मई 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 264 
इंडोर स्टेडियम दुमका में बासुकी अगरबत्ती ब्रांड की लांचिंग माननीया समाज कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी , माननीय सांसद श्री निशिकांत दुबे द्वारा किया गया । आजीविका महिला मंडल के द्वारा इस अगरबत्ती को बनाया जाएगा । बासुकी अगरबत्ती मंदिर में अर्पित पुष्प एवं बेलपत्र से निर्मित होगी। महिला सशक्तिकरण की दिशा में जिला प्रशासन की यह जबरदस्त पहल है । महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़कर जिला प्रशासन द्वारा उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त करने का कार्य किया जा रहा है।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए समाज कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने कहा कि दुमका जिला के लिए आज का दिन ऐतिहासिक दिन है । खुशी की बात है कि जिला प्रशासन महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने का कार्य निरंतर रूप से कर रही है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की पूरी टीम की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम होगी जिला प्रशासन द्वारा निरंतर जिले में नए-नए कार्य कर रही हैं । उन्होंने कहा कि सरकार भी महिला को सशक्त करने के लिए कृतसंकल्पित है सरकार की विभिन्न योजनाएं महिला सशक्तिकरण की दिशा में कारगर साबित हो रही है । राज्य सरकार छोटी-छोटी उद्योगों को बढ़ावा देकर लोगों को रोजगार उपलब्ध करा रही है । उन्होंने कहा कि दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने जिस दिन से जिले में उपायुक्त के रूप में पदभार ग्रहण किया है इस जिले मैं लगे विकास का ग्रहण खत्म हो चुका है । उन्होंने उपस्थित सभी महिलाओं से कहा कि आप को अपने ऊपर गर्व होना चाहिए  सरकार ने आपके हाथ में हुनर देखकर आप को रोजगार उपलब्ध कराने का कार्य किया है। अब आपके हाथ में हुनर है और हुनरमंद को कोई भी दबा नहीं सकता । उन्होंने कहा कि सरकार ने गांव के लोगों, महिलाओं को कौशल विकास से जोड़कर एक नया हुनर देने का कार्य किया है । गांव का विकास तथा गांव की महिलाएं जब तक सशक्त नहीं होंगी तब तक हमारा राज्य और हमारा देश सशक्त नहीं हो सकता । सरकार विकास के लिए प्रतिबद्ध है । पिछले कुछ वर्षों से  सरकार द्वारा विकास की एक नई लंबी लकीर खींची गई है । लोगों को सरकार द्वारा किया गया कार्य दिखने लगा है । सरकार गरीब की चिंता करती है ।राज्य सरकार और केंद्र सरकार ने मिलकर विकास की गति को तेज करने का कार्य किया है । उन्होंने कहा कि सांसद श्री निशिकांत दुबे द्वारा भी दुमका  के विकास के लिए निरंतर मदद की गई है और मुझे विश्वास है आगे भी इनके द्वारा हमें सहयोग मिलता रहेगा ।
इस अवसर पर गोड्डा के सांसद श्री निशिकांत दुबे ने कहा कि दुमका जिला में बने मयूराक्षी सिल्क को अब किसी पहचान की जरूरत नही है । उन्होंने कहा कि दुमका जिला जिस तरह से विकास की एक नई किताब लिख रहा है इसके लिए जिला प्रशासन की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है ।उन्होंने कहा कि विकास अगर सच में देखना है तो लोगों को दुमका आना चाहिए । सरकार द्वारा हर क्षेत्र में निरंतर कार्य किए जा रहे । संथाल परगना के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है । उन्होंने कहा कि दुमका जिला के विकास के लिए मेरे द्वारा भी कई कार्य किए गए हैं और मैं निरंतर क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करता रहूंगा । उन्होंने उपायुक्त मुकेश कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा कि विकास की एक नई लकीर खींचने का कार्य उपायुक्त ने किया है । जब तक महिलाओं को सशक्त नहीं किया जाता तब तक समाज का विकास सही मायने में नहीं हो सकता। महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त कर के ही विकास की बात की जा सकती है । बहुत जल्द दुमका को और भी कई तोहफे मिलने जा रहे हैं ।रेल का तोहफा भी दुमका को बहुत जल्द मिलेगा विभाग इस क्षेत्र पर लगातार कार्य कर रहा है । उन्होंने कहा कि ईसीएल के जीएम का हेड क्वार्टर दुमका में ही बनेगा ताकि दुमका का सर्वांगीण विकास और भी बेहतर ढंग से हो सके । इसी सत्र में मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई शुरू होगी ।  नेतरहाट की तर्ज पर स्कूल खोलने का कार्य किया जाएगा । उन्होंने कहा कि बासुकी अगरबत्ती से महिलाओं को जोड़कर जिला प्रशासन ने राज्य के समक्ष एक बेहतर उदाहरण प्रस्तुत किया है । श्रावणी मेले के दौरान यह प्रयोग यहां की महिलाओं को एक बेहतर आमदनी का स्रोत प्रदान करेगा । मुझे विश्वास है बासुकी अगरबत्ती इंटरनेशनल लेवल का ब्रांड बनेगा ।
इस अवसर पर दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि सरकार का उद्देश्य अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाना है । जब तक महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त नहीं होंगी तब तक सही मायने में विकास नहीं हो सकता । जिला प्रशासन निरंतर महिलाओं को सशक्त करने की दिशा में कार्य कर रहा है ।सेंट्रल सिल्क बोर्ड द्वारा 200 अटल मशीन बहुत जल्द प्रशासन को मुहैया करा दिया जाएगा जिस पर मयूराक्षी सिल्क का कार्य और भी तेजी से किया जा सकेगा । महिलाओं को आर्थिक रूप से संबल बनाकर ही विकास की बात की जा सकती है उन्होंने कहा कि बासुकी अगरबत्ती से 300 परिवारों को लाभ पहुंचेगा साथ ही यह प्रयोग पलायन रोकने के लिए भी कारगर साबित होगा । जिला प्रशासन महिलाओं को उनके घर पर ही सशक्त करने का कार्य कर रही है । बाली फुटवेअर से 2500 महिलाओं को जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है । पिंक आर्मी की पूरी टीम बाली फुटवेअर बनाकर अपने जीवन स्तर को बेहतर बनाने का कार्य कर रही है इनके साथ ब्लू आर्मी की टीम बासुकी अगरबत्ती निर्माण का कार्य करेंगी । उन्होंने कहा कि यह सामूहिक प्रयास सरकार के सपनों को पूरा करने का है । श्रावणी मेला के द्वारा बासुकी अगरबत्ती की मांग को पूरा करने के लिए अभी से ही कार्य किये जा रहे हैं । आने वाले समय में सेनेटरी नैपकिन भी यहां की महिलाएं बनाएंगी इस दिशा में भी जिला प्रशासन ने कार्य करना प्रारंभ कर दिया है ।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त शशि रंजन ने अपने  स्वागत संबोधन में कहा कि बासुकी अगरबत्ती महज एक शुरूआत है । इसे सिर्फ जरमुंडी तक सीमित नही रखा जाएगा । बासुकी अगरबत्ती बहुत जल्द पूरे राज्य में ही नहीं देश पर अपनी सफलता प्राप्त करेगा । जिला प्रशासन की यह पहल महिला को सशक्त करने की दिशा में एक जबरदस्त  प्रयास है ।

इस अवसर पर अन्य सम्मानित अतिथियों ने भी अपनी अपनी बात रखी ।
इस दौरान जिले के सभी कस्तूरबा विद्यालय को सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन दिया गया   ।

अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की ।





Thursday 10 May 2018

दुमका 10 मई 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 263 
बासुकी अगरबत्ती ब्रांड की लॉन्चिंग कल इंडोर स्टेडियम दुमका से की जाएगी। आजीविका महिला मंडल के द्वारा बासुकी अगरबत्ती मंदिर में अर्पित पुष्प एवं बेलपत्र से यह अगरबत्ती निर्मित होगी। महिला सषक्तिकरण की दिषा में जिला प्रषासन की यह अनुठी पहल है महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़कर उन्हें सषक्त करने का कार्य किया जा रहा है।