Wednesday, 23 May 2018

दुमका 23 मई 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 277 
जरमुंडी प्रखंड के भालकी पंचायत में मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 200 से अधिक लोगों के बीच जनसंवाद की टीम के द्वारा लगभग 15 योजनाओं की जानकारी दी गई। इसके अलावा जनसंवाद में शिकायत दर्ज करने के तरीके बताए गए साथ ही टोल फ्री नंबर 181 पर भी शिकायत दर्ज करने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया। इस दौरान महिलाएं नशापान के विरुद्ध दिखाई दी। उपस्थित महिलाओं ने कहा कि अवैध शराब पर अविलंब रोक लगनी चाहिए।
इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश डुंगडुंग ने कहा कि जनसंवाद केंद्र की उपयोगिता का लाभ लें साथ ही उन्होंने कहा कि सरकारी योजनायें आपके लिए है। जनसंवाद केंद्र द्वारा लोगों के बीच जागरूकता फैलाने का कार्य वास्तव में कबील ए तारीफ है।
इस अवसर पर पंचायत के मुखिया, उप मुखिया, पंचायत सचिव, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, ग्राम प्रधान आदि उपस्थित थे।




No comments:

Post a Comment