Thursday 17 May 2018

दुमका 17 मई 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 269 
दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार ने रामगढ़ प्रखंड के विभिन्न ग्रामों में 545 पहाड़िया लाभुकों को विगत 3 माह से
पीटीजी डाकिया योजना के तहत खाद्यान्न न मिलने की सूचना पर संज्ञान लेते हुए निदेषक एनईपी विनय कुमार सिंकू
की अध्यक्षता में एक टीम का गठन किया। ’समिति के अध्यक्ष’ निदेषक एनईपी विनय कुमार सिंकू एवं ’समिति के
सदस्य’ कार्यपालक दण्डाधिकारी सह जिला नजारत उप समाहर्ता डाॅ0 सुदेष कुमार द्वारा रामगढ़ प्रखंड के अमडीहा
ग्राम में 30 परिवारों के बीच खाद्यान्न वितरित किया गया। अन्य जगहों पर खाद्यान्न वितरण की कार्रवाई चल रही है। उपायुक्त ने कहा कि पीटीजी डाकिया योजना पहाड़िया समुदाय के लोगों को खाद्यान्न उनके घर तक पहुंचाने के लिए
चलाई जा रही है। अगर कोई भी व्यक्ति द्वारा इस योजना के क्रियान्वयन में उदासीनता बरती जाती है तो उक्त
व्यक्ति के विरूद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि लापरवाही बर्दाष्त नहीं की जाएगी, साथ ही
उन्होंने संबंधित टीम को निदेष दिया कि उक्त मामले की जांच करते हुए संबंधित अधिकारी की चिन्हितीकरण कर
अविलम्ब उनसे स्पष्टिकरण मांगा जाय।

No comments:

Post a Comment