Monday 28 May 2018

दुमका 26 मई 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या 282
मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र द्वारा आयोजित जन जागरूकता कार्यक्रम जामा प्रखंड के भैरवपुर पंचायत के आदिवासी बहुल गांव थानदार डुमरिया में आयोजित किया गया। गांव के वट वृक्ष के छांव तले 50 से अधिक लोगों को जनसंवाद में शिकायत करने के तरीके टोल फ्री नंबर 181 का उपयोग करने और जनसंवाद की कार्यप्रणाली के बारे में लोगों को बताया गया।  कार्यक्रम में अधिकतर महिलाओं ने पेंशन राशि, राशन कार्ड वितरण में अनियमितताएं आदि समस्याओं के बारे में बताया। जनसंवाद टीम के प्रतिनिधि प्रियव्रत सिंह ने सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर इसका लाभ लेने के लिए लोगों को प्रेरित किया। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए सभी कागजात दुरुस्त करने के बाद ही संबंधित अधिकारी को दें और उनसे रिसीविंग कॉपी जरूर ले लें। यह आपका अधिकार है। अगर कोई अधिकारी रिसीविंग कॉपी देने में आनाकानी करे तो तुरंत 181 पर कॉल कर इसकी जानकारी दें। कार्यक्रम में बी.सी. ओ. सखी चंद्र दास भैरवपुर पंचायत के गोपाल सोरेन, पंचायत सचिव अशोक कुमार गुप्ता, वार्ड सदस्य सेवंती सोरेन व अन्य प्रतिनिधि मौजूद थे। कार्यक्रम में जनसंवाद पत्रिका का वितरण किया गया। अंत में क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। जिनमें सुलेमान टूडू, सुनीता मुर्मू और सुखी टूडू शामिल थे। जनसंवाद की टीम कार्यक्रम स्थल से खानगी के बाद भैरवपुर के दूसरे गांव में कई जगह लोगों को जनसंवाद की पत्रिका वितरित की गई और उन्हें अपनी शिकायत और सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया। मुख्य प्रशिक्षक नारायण विश्वकर्मा और शिकायत निवारण समन्वयक शम्मी कुणाल ने घर घर  जाकर ग्रामीणों को जागरुक करने का प्रयास किया।




No comments:

Post a Comment