दुमका 26 मई 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 281
दुमका प्रखंड के बड़तल्ली पंचायत के ग्राम चपुड़िया के लुखी हेम्ब्रम को लाल कार्ड योजना के तहत विगत 1 वर्ष से खाद्यान्न प्राप्त न होने की शिकायत पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी शिवनारायण यादव, अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा अनिल टुडू तथा प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह ने उनके घर पहुंच कर उनका हालचाल लिया। उन्होंने संबंधित जनवितरण प्रणाली विक्रेता (मां काली स्वयं सहायता समूह बड़तल्ली) से इस संबंध में पूछताछ की। इस दौरान पता चला कि ई पॉस मशीन में लुखी हेम्ब्रम का अंगूठा स्वीकार न होने के कारण उन्हें खाद्यान्न नहीं मिल पा रहा था। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों के द्वारा अपवाद पंजी संधारण कर एक मुस्त सभी बकाया (1 वर्ष) का खाद्यान्न लाभुक को उपलब्ध कराया। इस दौरान संबंधित जन वितरण प्रणाली विक्रेता को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक माह खाद्यान्न एवं अन्य सामग्री अपवाद पंजी के आधार पर देना सुनिश्चित करें। अन्यथा उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी।
लुखी हेम्ब्रम की पुत्री झुमरी हांसदा को सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत लाभान्वित कराने का निर्देश दिया गया। उपस्थित सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा के द्वारा स्थल पर ही झुमरी हांसदा का आवेदन भरवाया गया। सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा ने कहा कि सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर एक माह के अंदर सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत लाभान्वित कर दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment