Friday, 25 May 2018

दुमका 25 मई 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 280 
मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र द्वारा आयोजित जन जागरूकता कार्यक्रम सरैयाहाट प्रखंड के बनियारा पंचायत में 150 लोगों के बीच सफलतापूर्वक बनियारा गांव के दुर्गा स्थान के समीप पीपल वृक्ष की छांव तले चैपाल लगाकर कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न कराया गया। पंचायत की मुखिया सुंदरी मरांडी और रोजगार सेवक दुलाल मंडल के सहयोग से करीब 150 लोगों को जुटाया गया।  कार्यक्रम में 80 प्रतिशत महिलाओं ने भाग लिया। ग्रामीणों को जन संवाद की कार्यप्रणाली और टाॅल फ्री नम्बर 181 की विस्तृत जानकारी दी गई। इसके अलावा 15 विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर जनसंवाद पत्रिका का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी के माध्यम से पूछे गए सवालों के सही जवाब देने वालों को पुरस्कृत किया गया। इनमें सूरज कुमार नूतन देवी विजय बंजारा शामिल थे। कार्यक्रम में वार्ड सदस्य शेख रंजीत सदाकत अंसारी, ग्राम प्रधान सुभाष भगत, जलसहिया निर्मला देवी आदि शामिल थे। जनसंवाद केंद्र की टीम की ओर से नारायण विश्वकर्मा, प्रियव्रत सिंह, शम्मी कुणाल ने लोगों को अपनी शिकायत के लिए 181 पर कॉल करने की सलाह दी। 



   

No comments:

Post a Comment