Thursday 3 May 2018

दुमका 03 मई 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 249 
उपायुक्त मुकेष कुमार की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में रोड टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त ने बैठक में फोर लेन सड़क निर्माण से संबंधित कई महत्वपूर्ण निदेष संबंधित अधिकारी को दिये। उपायुक्त ने कहा कि दुमका-हंसडीहा मार्ग दुमका-मसलिया तथा टाटा शोरूम-दुधानी फोर लेन सड़क निर्माण के कार्य में तेजी लायें। आपस में समन्वय बनाकर प्रोफेसनल ढंग से कार्य करें। अगर किसी प्रकार की समस्या कार्य के दौरान आती हो तो संबंधित अधिकारी से बात कर समस्या का निदान करें। उन्होंने कहा कि दुधानी फोर लेन रोड निर्माण के दौरान तालाब भरने की षिकायत प्राप्त हुई है। संबंधित अधिकारी संवेदक को निदेष दें कि तालाब को भरा ना जाय अन्यथा संवेदक के विरूद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निदेष दिया कि अगर अतिक्रमण की समस्या आती हो तो अनुमंडल पदाधिकारी से सम्पर्क कर समस्या को दूर करें ताकि निर्माण कार्य में किसी प्रकार का विलम्ब ना हो। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निदेष दिया कि पोल सिफ्टिंग के कार्य में तेजी लायें। भ्रमण कर पोल का चिन्हितिकरण कर लें ताकि तीव्रगति से कार्य किया जा सके। उन्होंने निदेष दिया कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग भी अपने कार्य में तेजी लायें। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारी को निदेष दिया कि सड़क निर्माण के दौरान बनने वाले पुल के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पुरा करें ताकि डाईवर्जन को खत्म किया जा सके।   
इस अवसर पर उपायुक्त मुकेष कुमार के साथ रोड टास्क फोर्स के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। 


No comments:

Post a Comment