Thursday, 17 May 2018

दुमका 17 मई 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 268 
समाहरणालय सभा कक्ष में राज्य स्तरीय टीम द्वारा होने वाले शौचालय निर्माण एवं उसकी वर्तमान स्थिति के निरीक्षण में सहयोग करने हेतु विभिन्न प्रखंड से आये 40 स्वयंसेवकों को जिलास्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इन स्वयंसेवकों द्वारा दुमका के 16 ग्रामों में यथा दुमका के गादीकोरैया और रानीबहाल, गोपीकांदर के पहाड़पुर, जामा के ताराजोरा और गानुवा मारनी, जरमुंडी के करहरिया और सुखजोरा, काठीकुंड के बरतल्ला और दुधिया, मसलिया के ठाढ़ी, रामगढ़ के महुलबना और कड़हरा, रानीश्वर के हरिपुर, सरैयाहाट के कछुआ, करुडीह एवं माथा केशो के निरीक्षण में सहयोग किया जायेगा। स्वच्छ भारत मिशन के राज्य सलाहकार अजय कुमार के द्वारा शौचालय के निरीक्षण के दौरान ध्यान देने वाले विभिन्न पहलुओं के बारे में स्वयंसेवकों को विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी। 
उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान लाभुक स्वयं सेवक के घर में शौचालय की उपलब्धता है अथवा नही, शौचालय की छत किस सामग्री से निर्मित है, शौचालय का उपयोग लाभुक द्वारा किया जा रहा है अथवा नहीं, शौचालय के साथ निर्मित पानी टंकी का उपयोग किया जा रहा अथवा नहीं इन विषयों पर निरीक्षण दल को स्पष्ट जानकारी उपलब्ध करायेंगे। इस अवसर पर कार्यपालक अभियंता सुधकांत झा, किशोर कुमार वर्मा, जिला स्वच्छ भारत प्रेरक अमित कुमार तथा जिला समन्वयक एवं अन्य उपस्थित थे। 


No comments:

Post a Comment