Tuesday 8 May 2018

दुमका 08 मई 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 257

बदलते मौसम को देखते हुए उपायुक्त ने दिये निदेश...

उपायुक्त मुकेश कुमार ने जिला के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी तथा सभी थाना प्रभारी को विशेष मौसम चेतावनी के आलोक में सतर्कतापूर्ण कार्रवाई के संबंध में दिशा निर्देश दिया है। 
विशेष सचिव गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग झारखण्ड रांची के द्वारा प्राप्त मौसम विज्ञान विभाग से प्राप्त सूचना के आलोक में झारखण्ड राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में तेज आंधी तुफान के साथ वर्षा एवं बज्रपात होने की संभावना है। उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी तथा सभी थाना प्रभारी को निदेश दिया है कि मौसम परिवर्तन के अनुरूप तेज आंधी तुफान की संभावना को देखकर अपने अपने क्षेत्र में निरंतर निगरानी रखें। किसी प्रकार की आपात सूचना प्राप्त होती है तो जिले के वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए प्रभावितों को तत्काल उचित सहायता प्रदान करने हेतु व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। प्रभावित क्षेत्र का तुरंत दौरा कर क्षति का आकलन करते हुए सहायता राशि भुगतान हेतु प्रस्ताव जिला कार्यालय को भेजना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने सभी थाना प्रभारी को निदेश दिया है कि अपने अपने प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ समन्वय रखते हुए उपरोक्त व्यवस्था में आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे। आंधी तुफान के कारण अगर किसी पथ पर आवागमन बाधित होता है तो उसे यथाशीघ्र चालु कराने के संदर्भ में समुचित कार्रवाई करेंगे।


No comments:

Post a Comment