Wednesday 23 May 2018

दुमका 23 मई 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 276 
राज्य महिला आयोग द्वारा आॅपन कोर्ट का आयोजन परिसदन दुमका में किया गया। इस अवसर पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती कल्याणी शरण ने बताया कि दुमका जिले में दहेज हत्या, दहेज प्रताड़ना, डायन विसाही जैसी घटनाओं में कमी हुई है लेकिन अभी पूर्णतः रूकी नहीं है। इस विषय पर और कार्य करने की जरूरत है, महिलाओं को जगरूक करना होगा। साथ ही लोगों को भी जागरूक होना होगा। उन्होंने कहा कि बलात्कार की घटनायें, महिला प्रताड़ना पर विषेष रूप से कार्य करने की जरूरत है। दोषियों को सजा मिले लेकिन निर्दोष को सजा ना हो इसपर ध्यान देने की जरूरत है। 
आॅपेन कोर्ट में दुमका जिले से कुल 39, जामताड़ा से 1 तथा गोड्डा से 7 मामले आये। 13 नये मामले भी आये।  जिसमें 11 मामलों का निष्पादन किया गया। 10 मामलों को उपायुक्त तथा पुलिस अधीक्षक के पास भेजा गया तथा तीन मामलों को उच्च स्तरीय सुनवाई हेतु रखा गया।  
आॅपेन कोर्ट में मुख्यतः यौन शोषण, घरेलु हिंसा, दहेज प्रताड़ना, मारपीट तथा जमीन से जुड़े मुद्दे शामिल थे। 
इससे पूर्व उपायुक्त मुकेष कुमार ने दुमका जिला पर बने काॅफीटेबल बुक, मोमेन्टो महिला आयोग की अध्यक्ष को भेंट किया। 
इस अवसर पर आरती राणा, पूणम प्रकाष, शर्मिला सोरेन, चन्द्रषेखर झा, रानी कस्तुरी, सोनी प्रिया, रिंकी कुमारी आदि उपस्थित थी। 


No comments:

Post a Comment