Monday, 28 May 2018

दुमका 28 मई 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 284 
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना की समीक्षा जिला सूचना विज्ञान केन्द्र में की गई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान उन्होंने कहा कि जितना समय महिलायें जलावन इकट्ठा करने तथा भोजन पकाने में व्यतीत करती हैं, उतना  समय का सदुपयोग करें तो आर्थिक उन्नति कर सकती हैं। महिलाएँ अपना कौशल विकास के माध्यम से सिलाई कढ़ाई का कार्य आदि करते हुए स्वरोजगार से जुड़ सकती है। उज्जवला गैस योजना के कारण महिलायें अपने बच्चों तथा परिवार पर ज्यादा समय दे पाती हैं तथा समय की बचत होती है। महिलायें मनपसंद का खाना भी बनाती है तथा स्वरोजगार से जुड़कर वे अपना गैस सिलिंडर की रिफिलिंग भी कर पाती हैं।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त शषिरंजन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी षिवनारायण यादव, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्वेता भारती, जिला उद्योग केन्द्र के माहाप्रबंधक रमेष प्रसाद गुप्ता, संबंधित पदाधिकारी एवं उज्जवला गैस योजना से संबंधित लाभुक उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment