Wednesday 9 May 2018

दुमका 09 मई 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 259 
उप विकास आयुक्त शषिरंजन की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने यह निर्देश दिया कि शौचालय निर्माण के लक्ष्य को मई माह के अंत तक पूर्ण कर लिया जाय। उन्होंने कहा कि स्लिप बैक शौचालय निर्माण के कार्य में तेजी लाते हुए जून माह के अंत तक लक्ष्य को प्राप्त कर लिया जाय। इस कार्य में ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति एवं सक्रिय महिला समूह को निर्माण कार्य में जोडा जाय। वर्ष 2017-2018 में शौचालय निर्माण हेतु खर्च की गई राशि का समायोजन एक सप्ताह के अंदर करना सुनिश्चित करें। शौचालय निर्माण से संबंधित फोटो अपलोर्डिंग का कार्य दस दिनों के पूर्ण करें। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को यह निदेष दिया गया कि ब्लॉक स्तर पर टीम गठित कर निर्मित एवं निर्माण किये जा रहे शौचालय का सत्यापन करने का कार्य करें। 
बैठक में सुधाकांत झा पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल 1, के के वर्मा पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल 2, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के जिला कोडीनेटर, प्रखंड कोडिनेटर आदि उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment